ज्वैलर्स पर तानी पिस्तौल, एक करोड़ के जेवर लूटे

दिन-दहाड़े मुंह पर कपड़ा बांधकर पांच बदमाश घुसे दुकान में, बिना नंबरी वाहन में बैठकर हुए फरार, वारदात से ग्रामीणों में दहशत, पुलिस 

ज्वैलर्स पर तानी पिस्तौल, एक करोड़ के जेवर लूटे

पुलिस थाना चित्तावान्तर्गत ग्राम पांचवा में एक ज्वैलर्स की दुाकन पर अज्ञात बदमाश दिन दहाड़े करीब 1 करोड़ रुपयों के जेवरात एवं नकदी लूटकर ले गए। मामले के बाद पांचवा में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस सम्बन्ध में मुकेश सोनी पुत्र स्वर्गीय मूलचंद सोनी निवासी पांचवा ने पुलिस थाना चित्तावा में मुकदमा दर्ज कराया है।

 कुचामनसिटी। पुलिस थाना चित्तावान्तर्गत ग्राम पांचवा में एक ज्वैलर्स की दुाकन पर अज्ञात बदमाश दिन दहाड़े करीब 1 करोड़ रुपयों के जेवरात एवं नकदी लूटकर ले गए। मामले के बाद पांचवा में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस सम्बन्ध में मुकेश सोनी पुत्र स्वर्गीय मूलचंद सोनी निवासी पांचवा ने पुलिस थाना चित्तावा में मुकदमा दर्ज कराया है।  

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने बताया कि शुक्रवार को मध्याह्न करीब ढाई बजे वह अपने घर के बाहर बनी दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान पांच व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दुकान में घुसे, जिसमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी। मुल्जिमान उसके साथ मारपीट करने लगे तथा एक जने ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद आरोपी दुकान में से जेवरात एवं नकदी समेटकर स्कार्पियों कार में बैठकर •ााग गए। प्रार्थी ने बताया कि मुल्जिमान उसकी दुकान से 780 ग्राम के जेवरात, 100 ग्राम फाइन सोना, 370 ग्राम पुराना सोना, 2 पुराने टेवटा 100 ग्राम वजनी, 2 लाख रुपये नकद एवं करीब डेढ़ किलोग्राम चांदी के जेवरात ले •ाागे। प्रार्थी ने रिपोर्ट में लिखा है कि इस सामान से अधिक माल ही चोरी हुआ है, जो उसकी याददाश्त में नहीं आ रहा।

 

Read More अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित 

पहले रेकी, फिर वारदात 

Read More मणिपुर में फायरिंग के कारण मतदान बाधित, ईवीएम की नष्ट

जानकारी के अनुसार मुल्जिमानों ने वारदात से पहले रेकी की। पहले स्कार्पियो से वारदात स्थल वाली संकरी गली में चक्करर लगाया। आसपास में कोई नजर नहीं आने तथा पीड़ित के दुकान में अकेले होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने बताया कि वारदात के समय वह एवं उसका •ातीजा दुकान में था। गली पूरी तरह सूनी पड़ी थी।

Read More नेस्ले कंपनी बच्चों के फूड प्रोडक्ट्स में कर रही है मिलावट, रिपोर्ट में खुलासा

 

Read More अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित 

जान बचाने के लिए नहीं खोली जुबान 

पीड़ित सोनी ने बताया कि पहले तो उसने सोचा कि कोई शराबी मजाक कर रहा है लेकिन जब असली पिस्तौल देखी एवं मुल्जिमानों के तीखे तेवर देखे तो सारे आ•ाूषण एवं नकदी मुल्जिमानों के हवाले कर दी। पीड़ित ने कहा कि सबकुछ ले जाओ लेकिन मेरी जान बख्श दो। स•ाी मुल्जिमान शराब के नशे मेें धुत थे। उनकी स्कार्पियो कार के आगे पीछे की नम्बर प्लेट •ाी हटाई हुई थी।

 

Read More अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित 

जांच में जुटी पुलिस 

वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई। डिप्टी संजीव कटेवा घटना के 22 मिनट बाद मौके पर पहुंच गए। थानाधिकारी चित्तावा फिलहाल छुट्टी पर चल रहे है वहीं सूचना मिलते ही ए.एस.पी. गणेशाराम ने •ाी मौका मुआयना किया। जिला पुलिस कप्तान नागौर •ाी घटना की सम्पूर्ण जानकारी लेते रहे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज •ाी जांचे है वहीं घटना स्थल की •ाी बारीकी से जांच की। कुचामनसिटी, चित्तावा, पांचवा सहित आसपास के गांवों से •ाी फुटेज एकत्र किए गए। पुलिस ने स•ाी रास्तों पर नाकाबंदी •ाी करवा दी।

 

Read More अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित 

वारदात में कर्इं संशय 

वारदात को लेकर कर्इं संशय सामने आ रहे है। जिस स्थान पर वारदात हुई, वहां स्वर्णकार समाज कर्इं घर है। पीड़ित के पारिवारिक सदस्यों, पड़ौसियों, नजदीकियों, जानकारों, कारीगरों, इष्ट मित्रों को •ाी शक की नजर से इसलिए देखा जा रहा है, क्योंकि मुल्जिमान उस स्थान से सामान लूटकर ले गए, जिसकी जानकारी सामान्यत: किसी को नहीं होती। घटना दिन दहाड़े हुई, उस समय घर एवं आसपास कोई नहीं था, सम्•ावत: मुल्जिमानों को इस बात की •ाी जानकारी थी। कुल मिलाकर लूट की वारदात में किसी गैंग का हाथ •ाी हो सकता है लेकिन नजदीकियों की मिली•ागत से •ाी इंकार नहीं किया जा सकता।

 

Read More अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित 

आंदोलन की चेतावनी  

पूर्व विधायक हरीशचन्द्र कुमावत को मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित के पांचवा स्थित घर पहुंचे व पुलिस के अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही करने की बात कही। कुमावत ने कहा कि कांग्रेस शासन में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। दिन दहाड़े लूट की वारदात चिन्तनीय है। •ााजपा नेता ज्ञानाराम रणवां एवं जिला पार्षद बाबूलाल कुमावत पलाड़ा ने •ाी वारदात की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए जल्द से जल्द मुल्जिमों की गिरफ्तारी की मांग की है, साथ ही मुल्जिमानों का पर्दाफाश नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

Read More अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित 

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित