प्रदेश में कोरोना के 268 नए रोगी

संक्रमण दर 4.39 फीसदी रही

प्रदेश में कोरोना के 268 नए रोगी

कोरोना के प्रति सभी को अलर्ट रहने के साथ ही सावधानी जरूरी हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 268 नए केस सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर दो दिन से लगातार चार से अधिक है। शुक्रवार को 6091 लोगों की जांच हुई। इस हिसाब से संक्रमण दर 4.39 फीसदी रही है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार पांच से अधिक संक्रमण दर जाने का मतलब कोरोना के तेजी से फैलने की आशंका होती है। ऐसे में कोरोना के प्रति सभी को अलर्ट रहने के साथ ही सावधानी जरूरी हो गई है।

 शुक्रवार को जयपुर में 85, जोधपुर में 36, अलवर में 21, अजमेर, राजमसंद में 17-17, उदयपुर में 16, भीलवाड़ा में 14, सिरोही में 13, दौसा में 11, बीकानेर में 9, कोटा में 8, नागौर में 6, चूरू, जैसलमेर में 3-3, चित्तौड़गढ़ में 2, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बाड़मेर, हनुमानगढ़, झालावाड़, करौली, सीकर में 1-1 नए केस हैं। पाली, झुंझुनूं, बूंदी ही ऐसे जिले बचे हैं जो कोरोना फ्री हैं। बाकी जिलों में एक्टिव केस मौजूद हैं। वर्तमान में प्रदेश में 1760 एक्टिव केस हैं। इनमें सर्वाधिक जयपुर में 482, जोधपुर में 213, अलवर में 134, अजमेर में 91, राजसमंद में 78, उदयपुर में 74, सिरोही में 66 एक्टिव केस हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News