सड़क पर गहरे गड्ढे यातायात हुआ प्रभावित

करौली के इस मार्ग पर कुछ-कुछ दूरी पर अनेक दफतर हैं

सड़क पर गहरे गड्ढे यातायात हुआ प्रभावित

जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालय, जिला चिकित्सालय, आई.आई.टी.आई स्कूल, माँडल स्कूल, सिविल लाइन के भवन सहित अन्य कई सरकारी कार्यालय इसी मार्ग पर हैं सवसे वडी परेशानी तो प्रसव पीडा से जूझ रही उन प्रसूताओं को झेलनी नडती हे जबकि इस मार्ग पर से होकर उन्हें प्रसव के लिए प्रसूती चिकित्सालय ले जाया जा रहा होता है।

 करौली। करोैली से मंडरायल मंडरायल की ओर जाने वाले सड़क मार्ग की वैसे तो काफी समय से हालत जर्जर है किन्तु आज वर्षा पानी भर जाने के बाद मुख्य सड़क पर दलदल जैसे हालात बनए गए और सड़क पर पड़े गड्ढों में आते-जाते वाहन फंसे वाहन फंस गए जिन्हें मशककत के बाद जेसीबी से खींचकर निकाला गया और तव यातायात शुरू हो पाया। करौली के इस मार्ग पर कुछ-कुछ दूरी पर अनेक दफतर हैं जिनमें जिला जेल, परिवहन कार्यालय, जिला पुलिस लाइन, आयुर्वेद विभाग का शल्य चिकित्सालय, जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालय, जिला चिकित्सालय, आई.आई.टी.आई स्कूल, माँडल स्कूल, सिविल लाइन के भवन सहित अन्य कई सरकारी कार्यालय इसी मार्ग पर हैं सवसे वडी परेशानी तो प्रसव पीडा से जूझ रही उन प्रसूताओं को झेलनी नडती हे जबकि इस मार्ग पर से होकर उन्हें प्रसव के लिए प्रसूती चिकित्सालय ले जाया जा रहा होता है। कुछ लोंगों ने वताया कि इस हिचकोले खाने वाले मार्ग पर कई वार तो रास्ते में वाहन में हीप्रसव होने की स्थितियां वन गयी हैं। वहर हाल मामला आज का हेै कि खादी भंडार के पास वाहनों के फंस जाने के वाद यातायात प्रभावित हुआ और इस दौरान काफी समय तक सडक पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और लोग परेशान होते रहे। 

Post Comment

Comment List

Latest News