विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे : डॉ. राजकुमार शर्मा

डूंडलोद में अगले सत्र से खुलेगा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे : डॉ. राजकुमार शर्मा

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि जाखल में बाइपास बनने जा रहा, पीढ़ियां याद रखेंगी। डूंडलोद में अगले सत्र से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलेगा। नवलगढ़ के विकास कार्यों में स्टे लाने वालों को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा। नवलगढ़ क्षेत्र में 350 किमी.की सड़के बनेगी।

 नवलगढ़। कस्बे के डूण्डलोद में नवलगढ मुकुन्दगढ़ रोड पर स्थित भूतली जोहडी मे शनिवार को सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में डूंडलोद से टीटनवाड़ सीमा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। ये सड़क 45 करोड़ की लागत से डूंडलोद से नवलड़ी, बड़वासी, कारी, जाखल व सौंथली होकर बनेगी। कार्यक्रम से पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार को घोड़ी पर बैठाकर समर्थकों ने डीजे के साथ में बाइक रैली निकाली। सरपंच हरफूल सिंह पूनियां के नेतृत्व में साफा, फूलमालाएं और पुष्पवर्षा से सीएम सलाहकार का स्वागत किया।

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि जाखल में बाइपास बनने जा रहा, पीढ़ियां याद रखेंगी। डूंडलोद में अगले सत्र से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलेगा। नवलगढ़ के विकास कार्यों में स्टे लाने वालों को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा। नवलगढ़ क्षेत्र में 350 किमी.की सड़के बनेगी। डूंडलोद में पेयजल योजना की राशि बढ़ी, अब 7.5 करोड़ की लागत से डूण्डलोद में पेयजल सुविधाओं का विस्तार होगा। पर्यटन योजना के तहत डूंडलोद में 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोड लाइट युक्त बनेगा डूंडलोद का हैरिटेज पथ। मुकुंदगढ़ में गर्ल्स कॉलेज के लिए जल्द ही जमीन उपलब्ध होगी। विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे। जनसेवा का कार्य ही एकमात्र उद्देश्य है। प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि विकास कार्यों के साथ ही सामाजिक सरोकार भी अहम है। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व प्रधान दिनेश सुंडा ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। पहले से अधिक बढ़ेगी डूंडलोद-टीटनवाड़ सड़क की चौड़ाई। कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर विधायक डॉ. राजकुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम में सुरेश आर्य एंड पार्टी ने रागिनी प्रस्तुत की। इस दौरान नवलगढ़ चैयरमैन शोएब खत्री, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, डूण्डलोद सरपंच हरफूल पूनिया, पालिका उपाध्यक्ष शहजाद चोबदार, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, जिपस बजरंगलाल जांगिड़, धनपत सूनिया, पंसस बाबूलाल शर्मा, सुभिता सीगड़, ओमप्रकाश बुगालिया, कमलकिशोर महला, सरोज देवी, असीम पूनियां, सरपंच मनोज मूंड जाखल, सुमेरसिंह कारी, पूर्णसिंह टोंक छीलरी, सौंथल सरपंच प्रतिनिधि सुभाष मेघवाल, विद्याधर गुरावा नाहरसिंघानी, ओमप्रकाश कैरु, शिक्षाविद केडी यादव, पंचायत समिति सदस्य सरोज देवी, वीरेंद्र खीचड़, श्रवण निवाई, मनफूल पूनियां, सुभाष गढवाल, मोहम्मद अय्यूब, इमरान अली, हुसैन खान, जगदीश पूनिया, सुरेश पूनियां, नदीम भाटी, जगदीश सैनी, प्रद्युम्न शर्मा, बसंत कानोडिया समेत अनेक जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य जन उपस्थित रहे। डॉ. राजेश यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इससे पहले सैनीपुरा बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने सड़क स्वीकृति को लेकर विधायक डॉ. शर्मा का आभार जताया। और पूष्प माला पहनाई। डूण्डलोद सरपंच हरफूलसिंह पूनिया ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगो का आभार जताया।

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी