चेन्नई का आईपीएल में खिताबी चौका
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स : 14 में से 12 आईपीएल खेले, 2 साल बैन झेला, 9 बार फाइनल खेला और चार बार बनी चैंपियन
दुबई। सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (86) के बेहतरीन अर्धशतक और रोबिन उथप्पा (31) तथा मोईन अली (नाबाद 37) की आतिशी पारियों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को शुक्रवार को 27 रन से पराजित कर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। चेन्नई ने फाइनल में 20 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया और कोलकाता को 91 रन की शानदार सलामी साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया।
केकेआर पहली बार फाइनल में हारी
कोलकाता को इस तरह पहली बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा । चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीता था।
पिछली बार पहले ही बाहर हो गई थी चेन्नई
चेन्नई पिछले सत्र प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी लेकिन तब कप्तान धोनी ने इस साल वापसी का वादा किया था और उस वादे को उन्होंने पूरा कर दिखाया।
डू प्लेसिस का जीवनदान महंगा पड़ा
डू प्लेसिस ने पारी की शुरुआत में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के स्टंपिंग चूकने से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 59 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। डू प्लेसिस पारी के आखिरी ओवर में शिवम मावी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। उन्होंने रुतुराज गायकवाड के साथ ओपनिंग साझेदारी में 61 रन जोड़े।
फर्ग्युसन काफी महंगे साबित हुए
कोलकाता की तरफ से नारायण चार ओवर में 26 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि मावी को 32 रन पर एक विकेट मिला। लौकी फर्ग्युसन चार ओवर में 56 रन लुटाकर काफी महंगे साबित हुए।
रुतुराज को मिली ऑरेंज कैप, पर्पल पर हर्षल का कब्जा
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल सीजन 14 में सर्वाधिक 635 रन बना आॅरेंज कैप अपने नाम कर ली। चेन्नई के ही दूसरे सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन में 633 रन बनाए और आॅरेंज कैप जीतने से सिर्फ 3 रन से चूक गए। आरसीबी के हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 32 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने पास रखी।
टॉप 5 बल्लेबाज
खिलाड़ी मैच रन उच्चतम औसत
रुतुराज 16 635 101* 45.33
डू प्लेसिस 16 633 95* 45.21
के.एल राहुल 13 626 98* 62.60
एस धवन 16 587 92 39.13
मैक्सवेल 15 513 78 42.75
टॉप 5 गेंदबाज
खिलाड़ी मैच विकेट औसत
हर्षल पटेल(आरसीबी) 15 32 14.34
आवेश खान( दिल्ली) 16 24 18.75
जसप्रीत बुमराह (मुम्बई) 14 21 19.52
शार्दुल ठाकुर (चेन्नई) 16 21 24.71
मोहम्मद शमी(पंजाब) 14 19 20.78
स्कोर बोर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स पारी: रन गेंद 4 6
रुतुराज को. शिवम बो. नारायण 32 27 3 1
डु प्लेसिस को. अय्यर बो. शिवम 86 59 7 3
उथप्पा पगबाधा नारायण 31 15 0 3
मोइन अली अविजित 37 20 2 3
अतिरिक्त : 6
कुल : 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन.
विकेट पतन : 1-61 (रुतुराज गायकवाड), 2-124 (रोबिन उथप्पा), 3-192 (फाफ डु प्लेसिस).
गेंदबाजी : शाकिब 3-0-33-0, शिवम मावी 4-0-32-1, फर्ग्युसन 4-0-56-0, वरुण चक्रवर्ती 4-0-38-0, सुनील नारायण 4-0-26-2, वेंकटेश 1-0-5-0 .
कोलकाता नाइट राइडर्स पारी : रन गेंद 4 6
शुभमन पगबाधा चाहर 51 43 6 0
वेंकटेश को. जडेजा बो. ठाकुर 50 32 5 3
नीतीष को. डुप्लेसिस बो. ठाकुर 0 1 0 0
नारायण को. जडेजा बो. हेजलवुड 2 2 0 0
मोर्गन को. चाहर बो. हेजलवुड 4 8 0 0
कार्तिक को. रायडु बो. जडेजा 9 7 0 1
शाकिब पगबाधा जडेजा 0 1 0 0
राहुल त्रिपाठी को. मोइन बो. ठाकुर 2 3 0 0
फर्ग्युसन अविजित 18 11 1 1
शिवम मावी को. चाहर बो. ब्रावो 20 13 1 2
वरुण चक्रवर्ती अविजित 0 0 0 0
अतिरिक्त : 9
कुल : 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन।
विकेट पतन : 1-91 (वेंकटेश अय्यर), 2-93 (नीतीष राणा), 3-97 (सुनील नारायण), 4-108 (शुभमन गिल), 5-119 (दिनेश कार्तिक), 6-120 (शाकिब), 7-123 (राहुल त्रिपाठी), 8-125 (इयोन मोर्गन), 9-164 (शिवम मावी)।.
गेंदबाजी : दीपक चाहर4-0-32-1, हेजलवुड 4-0-29-2, शार्दुल ठाकुर 4-0-38-3, ब्रावो 4-0-29-1, रविन्द्र जडेजा 4-0-37-2, .
प्लेयर ऑफ द मैच: फॉफ डु प्लेसिस (चेन्नई)
अब तक के आईपीएल विजेता
कोलकाता नाइटराइडर्स को 27 रन से हरा चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल खिताब जीत लिया। चेन्नई से ज्यादा मुंबई इंडियंस ही आईपीएल पांच बार जीत चुकी है। जबकि केकेआर ने दो बार और राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया।
वर्ष टीम
2008 राजस्थान रॉयल्स
2009 डेक्कन चार्जर्स
2010 चेन्नई सुपर किंग्स
2011 चेन्नई सुपर किंग्स
2012 केकेआर
2013 मुंबई इंडियंस
2014 केकेआर
2015 मुंबई इंडियंस
2016 सनराइजर्स हैदराबाद
2017 मुंबई इंडियंस
2018 चेन्नई सुपर किंग्स
2019 मुंबई इंडियंस
2020 मुंबई इंडियंस
2021 चेन्नई सुपर किंग्स
Comment List