ट्रक ने बाल वाहिनी( टेंपो) को मारी टक्कर

ड्राइवर सहित 14 बच्चे हुए घायल 2 को गंभीर स्थिति में जोधपुर किया रेफर I

 ट्रक ने बाल वाहिनी( टेंपो) को मारी टक्कर

जैतारण कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 ए पर गरनीया गांव के पास सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे बच्चों से भरा टेंपो पलट गया I

पाली। जैतारण कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 ए पर गरनीया गांव के पास सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे बच्चों से भरा टेंपो पलट गया हादसे में ड्राइवर सहित 14 बच्चे घायल हो गए सूचना मिलने पर ग्राम वासी मौके पर पहुंचे एवं एंबुलेंस की सहायता  से  बच्चों को जैतारण अस्पताल पहुंचाया गया जहां 8 बच्चों को अंदरूनी चोट आई 3 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं 2 बच्चों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया वही जैतारण एसएचओ दिनेश कुमावत ने बताया कि टेंपो में 4 स्कूलों के बच्चे थे हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके फरार हो गया ट्रक को जप्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है

 हादसे के बाद अस्पताल में मची चिख पुकार

वहीं सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी डॉ भास्कर विश्नोई डीवाईएसपी सुखराम बिश्नोई एसएचओ दिनेश कुमावत एसआई बाबूलाल बिश्नोई सहीत थाना जापता मौके पर पहुंचकर जानकारी ली वहीं डॉ राकेश गर्ग डॉ प्रदीप मुलेवा प्रेम मनोहर सीरवी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे जहां अस्पताल के स्टाफ ने सभी घायलों का तुरंत इलाज शुरू किया हादसे कि सूचना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजनों की भीड़ जमा हो गई अस्पताल में  अफरा तफरी व चीख-पुकार का माहौल  हो गया

 इन स्कूलों के बच्चे टैंपू में सवार थे

Read More अफीम तस्कर को सात साल की जेल

जैतारण के निजी स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्र के गरनीया पृथ्वीपुरा राजा दंड आदि गांव के बच्चे स्कूल आते हैं टैंपू में राना इंटरनेशनल स्कूल आदर्श विद्या मंदिर किड्स एकेडमी गैलेक्सी आदि स्कूलों के बच्चे अध्ययन के लिए हर रोज स्कूल आते हैं

Read More ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 14 वें ज्ञान दीक्षा महोत्सव में किरण बेदी ने छात्राओं को दी उपाधि

 यह बच्चे हुए घायल

Read More 2016 में रेस्क्यू कर लाई गई राधा हुई 8 साल की

हादसे में जानवी पुत्र मनोज कुमार उम्र 13 वर्ष, प्रियांशु पुत्र नंदकिशोर माली उम्र 6 वर्ष, हैप्पी पुत्री लोकेंद्र सिंह निवासी पृथ्वीपुरा उम्र 7 वर्ष ,गौरव पुत्र अमराराम देवासी निवासी पृथ्वीपुरा उम्र 6 वर्ष ,आदिल पुत्र मोहम्मद समीर निवासी गरनीया उम्र 12 वर्ष ,पलक पुत्री भगवती प्रसाद सरगरा  निवासी गरनीया  उम्र 6 वर्ष ,योगिता पुत्री रमेश देवासी निवासी पृथ्वीपुरा उम्र 6 वर्ष ,नवल पुत्र विष्णु सरगरा निवासी गरर्निया उम्र 8 वर्ष ,हर्षली पुत्र राकेश मेघवाल निवासी पृथ्वीपुरा उम्र 8 वर्ष ,दीक्षा पुत्री भानु प्रताप गुर्जर निवासी गरनीया उम्र 13 वर्ष ,पारसी पुत्री अवधेश जाट निवासी भरतपुर हाल मुकाम गरनीया एवं मनीषा पुत्री मनोहर सिंह निवासी गरनीयाया उम्र 8 वर्ष, कृष्णा पुत्री उमेद सिंह जाट उम्र 8 वर्ष गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें जोधपुर रेफर किया गया वही चिमना राम ड्राइवर पुत्र घेवर राम जाट निवासी गरनीया उम्र 45 वर्ष का उपचार जारी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 संदिग्ध गिरफ्तार म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 संदिग्ध गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक गत 08 से 21 तक छेड़े गये अभियान के दौरान संदिग्धों को गिरफ्तार कर 637.65 टन लकड़ी,...
मोदी-राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त
चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या