.jpg)
राजस्थान में मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध की रिपोर्ट आई नेगेटिव
चिकित्सकों ने ली राहत की सांस
जयपुर। प्रदेश में मंकिपॉक्स के दो संदिग्धों में से भरतपुर निवासी 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भरतपुर निवासी इस युवक के सैंपल की जांच एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुई। संदिग्ध मरीज को जयपुर के प्रताप नगर स्थित RUHS हॉस्पिटल में भर्ती कर रखा था। संभावना है कि आज मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं, किशनगढ़ के युवक की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
जयपुर। प्रदेश में मंकिपॉक्स के दो संदिग्धों में से भरतपुर निवासी 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भरतपुर निवासी इस युवक के सैंपल की जांच एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुई। संदिग्ध मरीज को जयपुर के प्रताप नगर स्थित RUHS हॉस्पिटल में भर्ती कर रखा था। संभावना है कि आज मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं, किशनगढ़ के युवक की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
भरतपुर के जिस युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वो सोमवार सुबह आरयूएचएस में भर्ती हुआ था। इसके हल्का बुखार होने के साथ ही शरीर पर कुछ ही दाने थे। संदिग्ध मानते हुए भर्ती किया गया था।
वहीं, बेंगलुरू में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले किशनगढ़ के 20 साल के युवक की रिपोर्ट नहीं आई है। जो शाम तक आने की उम्मीद है। जो रविवार देर रात किशनगढ़ से रैफर होकर जयपुर आया था। उसे बुखार होने के साथ शरीर पर जगह-जगह दाने हो रहे थे। इसे देखते हुए किशनगढ़ में डॉक्टरों ने इसे संदिग्ध मानते हुए जयपुर रैफर किया था। यहां देर रात भर्ती करने के बाद सोमवार को मरीज के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए एसएमएस हॉस्पिटल भिजवाया था, जहां से आज उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
Post Comment
Latest News

Comment List