खदान एरिया से खेत में गिराए पत्थर महिलाएं बाल-बाल बची

आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा

खदान एरिया से खेत में गिराए पत्थर महिलाएं बाल-बाल बची

इस खदान में एलएनटी मशीन चढ़ाई गई है। उस दौरान एक पत्थर पहाड़ से खिसक कर नीचे खेत में जा गिरा। जहां पर महिलाएं खेत में काम कर रही थी। खदान एरिया का पत्थर खेत में गिरने से खेत में काम करने वाली महिलाएं बाल बाल बच गई।

 पाटन। कस्बे के कर्जों रोड पर स्थित आशा देवी कॉलेज के सामने खदानों को खनिज विभाग द्वारा बंद किया गया था, उसके बावजूद भी इन खदानों में काम करने वाले ठेकेदारों ने अवैध रूप से चालू कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया पूर्व में खदान में काम करने वाले ठेकेदारों द्वारा हैवी ब्लास्टिंग कर खनन किया जाता था जिस कारण आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता था। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया था तथा भारी ब्लास्टिंग की शिकायत डीजीएमएस अजमेर में भी की गई थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए इन खदानों को बंद करवा दिया था, लेकिन खदान में काम करने वाले ठेकेदारों द्वारा इस खदान को अवैध रूप से चालू कर लिया है। इस खदान में एलएनटी मशीन चढ़ाई गई है। उस दौरान एक पत्थर पहाड़ से खिसक कर नीचे खेत में जा गिरा। जहां पर महिलाएं खेत में काम कर रही थी। खदान एरिया का पत्थर खेत में गिरने से खेत में काम करने वाली महिलाएं बाल बाल बच गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध भी किया उसके बावजूद भी खदान ठेकेदारों ने कार्य चालू कर रखा है।


विभाग ने कार्य को बताया अवैध : संवाददाता ने जब इस बारे में माइनिंग फोरमैन केतन प्रकाश मीणा से जानकारी चाहि तो उन्होंने सहायक अभियंता से संवाददाता की बात करवाई। सहायक खनिज अभियंता बिजिलेन्स धर्म सिंह मीणा ने बताया कि आशा देवी के सामने स्थित खदानें बंद की गई है उसके बावजूद भी अगर खदानों में ठेकेदारों द्वारा कार्य किया जा रहा है तो वह अवैध है तथा ठेकेदारों द्वारा नियमों की पालना नहीं की जा रही है ऐसे में उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित