रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों में बढ़ी रौनक

रक्षाबंधन ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है त्यों-त्यों बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है।

रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों में बढ़ी रौनक

सोमवार को बाजार में महिलाओं ने राखियों की खरीदारी की। वही राखी को देखते हुए इस बार राखी बनाने वालों ने विशेष राखियां बनाई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तिरगे झंडे की राखी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।

जोधपुर  भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व रक्षाबंधन ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है त्यों-त्यों बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है।  शहर ही नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी राखी की अस्थाई दुकानें सज गई हैं। 11 अगस्त को भाई - बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन मनाया जाएगा। जिले में रक्षाबंधन के लिए बाजारों में राखी की बिक्री शुरू हो गई है।रंग बिरंगी राखियों से बाजार सजने लगे हैं। सोमवार को बाजार में महिलाओं ने राखियों की खरीदारी की। वही राखी को देखते हुए इस बार राखी बनाने वालों ने विशेष राखियां बनाई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तिरगे झंडे की राखी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । दुकानदारों का कहना है कि इस बार भारत अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है जिसमें तिरंगे का खास महत्व है इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार तिरंगा राखी भी विशेष बनाई गई है । राखीओ के अलावा घेवर और फैनी की बिक्री के लिए दुकानें सजने लगी है।  शहर के मुख्य बाजार में ठेलों, फुटपाथ व दुकानों पर बिक्री के लिए विभिन्न प्रकार की राखियां सजी हुई है। इन दुकानों में पांच रुपये से लेकर दौ सौ रुपये और कहीं कहीं पर इससे भी ज्यादा कीमत की राखियां बेची जा रही है।

 

आभूषण विक्रेताओं के यहां पर भी नई-नई डिजाइन में चांदी की आकर्षक राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। दुकानों पर बच्चों के रेडीमेड कपड़ों के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसी तरह मेंहदी और सौन्दर्य प्रसाधन की सामग्री की दुकानों पर भी महिलाएं और युवतियां खरीददारी करने में लगी हुई है। नारियल सहित अन्य खाद्य-पदार्थ की खरीदारी के लिए परचून की दूकानों पर शहर सहित ग्रामीणों के लोग आ रहे है।घर परविार का खर्च चलाने के लिए राज्य से बाहर के लोग भी शहर में आकर गली मोहल्लों में फेरी के माध्यम से घर-घर पर विभिन्न प्रकार की आकर्षक डोरे व अन्य डिजायनों की राखियां बेच रहे है।रक्षाबंधन नजदीक आने के साथ ही छात्राएं व महिलाओं ने राखियां खरीदने में तेजी दिखाई है। हालांकि शहर के अधिकांश हिस्सों में राखियों की अस्थाई दुकानें दस दिन पहले ही सज गई । इन दुकानों में ज्यादातर राखियों की खरीदारी उन्हीं महिलाओं के द्वारा की गई जो अपने दूर बैठे भाईयों को डाक द्वारा भेजी जानी थी। इसके चलते ग्राहकी में भी विशेष तेजी नहीं थी। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से राखियों की बिक्री में तेजी आई है। बाजार में राखियों की दुकानें सजी हैं जहां हर वर्ग के लिए राखियों की वैरायटी उपलब्ध है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वह तिरंगा राखी मुख्यतः लोगों को लुभा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

इंडिया समूह को पहले चरण में लोगों ने पूरी तरह किया खारिज : मोदी इंडिया समूह को पहले चरण में लोगों ने पूरी तरह किया खारिज : मोदी
पीएम-किसान के माध्यम से आय सहायता और प्रचार के माध्यम से हमारे किसानों के सशक्तिकरण की सुविधा प्रदान करना तथा...
प्रतिबंध के बावजूद नौलाइयों में आग लगा रहे किसान
लाइसेंस मामले में झालावाड़, अवैध हथियार रखने में कोटा है अव्वल
जघन्य अपराधों को फाइलों में किया बंद
इराक में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर ड्रोन हमला
भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं मोदी, इंडिया गठबंधन की सरकार लगाएगी ताला : राहुल
वाहनों में बिना अनुमति के मोडिफिकेशन करा कर दे रहे हादसों को न्यौता