बनने से पहले उखड़ी एमडीआर रोड
ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप
विधायक इन्द्राज सिंह का कहना है कि ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि रोड निर्माण की गुणवत्ता में कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। अच्छी और निर्धारित माप दण्डों के अनुसार निर्माण सामग्री काम ली जाएगी।
प्रागपुरा। कन्द्रीय सड़क व श्रव संचार निधीयोजना के तहत नारहेड़ा सड़क से अलवर सीमा तक वाया मंगल्यावाली प्याउ, धालेड़ा उसपुरा वाली ढाणी प्रागपुरा से पाछूडाला तक 25 किलो मीटर लम्बे एमडीआर रोड जिसके लिए विधायक इन्द्राज गुर्जर ने 25 करोड़ 23 लाख रुपए स्वीकृत करवाए थे पूरा बनने से पहले की बिखर कर टूटने लग गया है। इधर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुखराम धनखड़ सहित कई ग्राम वासियों का कहना है कि इस रोड से आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें व दर्जनों ग्राम जुड़ते हैं। इस सड़क निर्माण में लगातार घटिया सामग्री काम ली जा रही है जिससे यह रोड बनने से पहले की बिखरना शुरु हो गया है। इस बारे में विधायक इन्द्राज सिंह का कहना है कि ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि रोड निर्माण की गुणवत्ता में कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। अच्छी और निर्धारित माप दण्डों के अनुसार निर्माण सामग्री काम ली जाएगी। इधर पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियन्ता जीसी गोयल का कहना कि जो सड़क बारिश के कारण उखड़ गई थी उसको हटाने के लिए ठेकेदार को कह दिया है व निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही सड़क का निर्माण होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List