
पति और पत्नि की कहानी है फिल्म स्ट्रीम डार्लिंग
कहानी अपने परिणाम तक पहुंचती है
पत्नी पति को मिसिंग करार कर उसे घर में कैद कर मां के साथ मिलकर उससे बदला लेती है। अप डाउन होते हुए कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।
जयपुर। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम डार्लिंग कहानी है पति-पत्नी और मां की, जिसमें प्यार, दर्द और तड़प है। यह कहानी है पति-पत्नी हमजा और बदरूनिसा की शादी की, जो बात में टॉर्चर बन जाती है। सही हो जायेगा शराब पीकर, मारता है, तो माफी भी तो मांगता है, मां कुछ भी कहे दिल तो कहता है प्यार है, शादी कैसे तोड़ दूं, पति को कैसे छोड़ दूं। पत्नी पति को मिसिंग करार कर उसे घर में कैद कर मां के साथ मिलकर उससे बदला लेती है। अप डाउन होते हुए कहानी अपने परिणाम तक पहुंचती है। चूहे-बिल्ली की रेस कौन जीतेगा, आगे क्या होगा, क्या पत्नी अपने पति हमजा को मारेगी या छोड़ देगी या कहानी फिर कुछ और ही मोड़ लेगी, यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
अभिनय में शेफाली छाया और आलिया मां बेटी के किरदार में है, दोनों ने कमाल किया है। हमजा बने विजय वर्मा ने अपनी छाप छोड़ी है। जुल्फी रोशन मैथ्यूज ने अच्छा काम किया है। इंस्पेक्टर विजय मौर्य की कॉमिक टाइमिंग परफेक्ट है। निर्देशन डेब्यूटेंट जसमीत रीन ने बेहतरीन किया है। पहली बार आलिया प्रोड्यूसर बनी है और कहानी बहुत अच्छी चुनी है, राइटर परवेज शैख, जसमीत ने उम्दा पटकथा लिखी है। संवाद काफी रोचक हैं, एडिटिंग नितिन की क्रिस्प है, गाने गुलजार और विशाल के है। अब यह डार्लिंग दर्शकों की डार्लिंग बनती है या नहीं दर्शक ही जानते है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List