युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

युवक शिवकुमार बसई नवाब कस्बे में एक निजी चिकित्सक के यहां काम सीखने के लिए आता था काफी समय से युवक अपने गांव से साइकिल के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक डॉक्टर के क्लीनिक पर काम करता था बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर के समय से युवक शिवकुमार डॉक्टर से यह कह कर आया था कि मैं थोड़ी देर में लौट कर आता हूं। दोपहर करीब 3 बजे से युवक वापस नहीं लौटा है। जिसकी साइकिल और डॉक्टर की दुकान पर ही खड़ी है।

सैंपऊ। बसईनवाब कस्बे के निकट जारौली माइनर पर जागीर पुरा मार्ग के सहारे एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीर सहित खेतों पर काम करने गए कुछ किसानों ने माइनर की पटरी पर उगी झाड़फूस में पड़े युवक के शव को देख कंट्रोल रूम को सूचना दी। तभी घटना की गंभीरता को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सैपऊ विजय कुमार सिंह, बसई नवाब चौकी प्रभारी एएसआई राजवीर मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का अधिकारियों की ओर से बारीकी से निरीक्षण किया तभी ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने युवक की शिनाख्तगी के प्रयास किए सीओ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की मदद से मृतक 22 वर्षीय युवक शिव कुमार पुत्र केशव लोधा निवासी लधपुरा ग्राम पंचायत मालोनी पंवार के रूप में हुई है परिजनों ने मौके पर पहुंच शव की पहचान करते हुए पुष्टि की है। प्रथम दृष्टया पुलिस की ओर से युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है। एफएसएल की टीम ने भरतपुर से पहुंचकर घटनास्थल का मोका मुआयना करते हुए मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।


युवक शिवकुमार बसई नवाब कस्बे में एक निजी चिकित्सक के यहां काम सीखने के लिए आता था काफी समय से युवक अपने गांव से साइकिल के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक डॉक्टर के क्लीनिक पर काम करता था बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर के समय से युवक शिवकुमार डॉक्टर से यह कह कर आया था कि मैं थोड़ी देर में लौट कर आता हूं। दोपहर करीब 3 बजे से युवक वापस नहीं लौटा है। जिसकी साइकिल और डॉक्टर की दुकान पर ही खड़ी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में 18 अप्रैल से फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर राजस्थान में 18 अप्रैल से फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर
पिछले दो दिन से प्रदेश में चल रहा आंधी-बारिश का दौर आज थम जाएगा। अब अगले दो दिन आज और...
कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा
Congress List : झारखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा, गोड्डा से दीपिका सिंह मैदान में
गहलोत कल बाड़मेर-जैसलमेर, नागौर और सीकर लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस मुख्यालय में औपचारिक कार्यक्रम
अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों की तरह हो रहा है व्यवहार : संजय सिंह
बिना किसी भेदभाव के मोदी सरकार ने 80 करोड़ देशवासियों को दिया मुफ्त राशन: मुख्यमंत्री