जल क्रांति यात्रा में शामिल होने के लिए बांटे पीले चावल

40 गांवों में राज्यसभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा ने जनसंपर्क किया।

जल क्रांति यात्रा में शामिल होने के लिए बांटे पीले चावल

जगमोहन ने लोगों से कहा कि क्षेत्र में जल की बहुत कमी है अगर ईआरसीपी परियोजना में संशोधित किया जाएगा तो 13 जिलों के लिए पाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जिसे लेकर नांगल प्यारी वास में 9 अगस्त को विशाल आयोजन किया जा रहा है।

सिकराय। विश्व आदिवासी दिवस एवं इआरसीपी को लेकर निकाली जा रही जल क्रांति यात्रा को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है। शुक्रवार को सिकराय विधानसभा क्षेत्र के करीब 40 गांवों में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा ने जनसंपर्क कर लोगों को पीले चावल बांटे। जनसंपर्क के दौरान जगमोहन ने लोगों से कहा कि क्षेत्र में जल की बहुत कमी है अगर ईआरसीपी परियोजना में संशोधित किया जाएगा तो 13 जिलों के लिए पाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जिसे लेकर नांगल प्यारी वास में 9 अगस्त को विशाल आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार से कहा जाएगा कि वह   मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव और राज्य सरकार के प्रस्ताव के साथ डीपीआर में संशोधित कर केंद्र सरकार को भेजे, जिससे राष्टÑीय परियोजना घोषित करवाई जा सके। पंचायत समिति सदस्य महेंद्र मीणा ने बताया कि जगमोहन मीणा ने जनसंपर्क की शुरुआत भांडारेज से की जो सराय, शेखपुराए मालावास, डोलीका, भंडारी, गुमानपुरा, बहरावंडा, गढ़ोरा, जोध्या, मौहलाई, कालाखो, गैरोंजी, बूजोट, पाटन, घूमना, मोरेड़, बनेपुरा, मूंडियाखेड़ा, गढ़ी, गेरोटा, गनीपुर, सिकराय सहित दर्जनों गांव में पीले चावल वितरण किए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News