पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग : जयपुर में पेट्रोल 114 और डीजल 105 रुपए प्रति लीटर पार
त्योहारी सीजन में तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल पर 37 पैसे और डीजल पर 38 पैसे बढ़ा दिए है।
जयपुर। त्योहारी सीजन में तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल पर 37 पैसे और डीजल पर 38 पैसे बढ़ा दिए है। इसके बाद राजधानी जयपुर में प्रति लीटर पेट्रोल 114 रुपए 11 पैसे और डीजल 105 रुपए 34 पैसे के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। तेल कंपनियों की राज्य स्तरीय समिति के अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर दीपावली के बाद तक जारी रहने की संभावना है, क्योंकि अंतराराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। इसका असर भारत में भी आ रहा है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों का पहाड़ खड़ा होने पर अब लोग केन्द्र और राज्य से अपने अपने टेक्स कम करने की मांग कम करने लगे हैं। क्योंकि राजस्थान में वेट पड़ोसी छह राज्यों में सर्वाधिक है। जबकि दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कम है। ऐसे में कीमतों में प्रतिदिन की बढ़ोतरी के बार भी इन राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमतें कीमतों के उस स्तर पर नहीं पहुंची है जितना राजस्थान में पहुंच चुकी हैं।
Comment List