अपने ही थाने में दर्ज हुआ थानेदार पर मुकदमा

पांच दिन बाद भी गिरफ्त से दूर

अपने ही थाने में दर्ज हुआ थानेदार पर मुकदमा

पुलिस ने हरसोली निवासी सतीश कुमार को दुष्कर्म के मामले में 17 दिनों से अवैध रूप से बानसूर थाने में बिठाए रखा था। और मामले को रफा दफा करने की एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर परिवादी 2 अगस्त को 1लाख40 हजार रुपए लेकर बानसूर थाने पर पहुंचा और हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार जाट को रुपए देते समय एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था।

बानसूर। दुष्कर्म के झूठे मामले में एक युवक को 17 दिन तक अवैध हिरासत में रखने के मामले और रिश्वत की मांग कर प्रताड़ित करने के मामले में बानसूर थाने के तत्कालीन एसएचओ रविंद्र कविया व हेड कांस्टेबल सुरेश जाट सहित पांच जनों के खिलाफ बानसूर थाने में 4 अगस्त को आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया था। लेकिन एसीबी की कार्रवाई के 5 दिन बाद भी एसएचओ रविन्द्र कविया अभी तक गिरफ्त से दूर हैं। वही एसीबी की टीम ने हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार जाट को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए 2 अगस्त को बानसूर थाने में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एसीबी ने हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसीबी के डीएसपी महेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन एसएचओ रविंद्र कविया पर मुकदमा दर्ज करने की अनुशंसा एसीबी मुख्यालय भेज दी गई है। वही एसीबी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। आपको बता दें कि 2 अगस्त को एसीबी की टीम में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार जाट को बानसूर एसएचओ रविंद्र कविया के नाम से 1लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बानसूर थाने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हरसोली निवासी सतीश कुमार को दुष्कर्म के मामले में 17 दिनों से अवैध रूप से बानसूर थाने में बिठाए रखा था। और मामले को रफा दफा करने की एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर परिवादी 2 अगस्त को 1लाख40 हजार रुपए लेकर बानसूर थाने पर पहुंचा और हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार जाट को रुपए देते समय एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। वही जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने परिवादी को 17 दिन तक अवैध रूप से थाने में बैठाए रखने और रिश्वत लेने के मामले में सम्मिलिता पाए जाने पर बानसूर एसएचओ रविंद्र कविया को तुरंत निलंबित कर दिया था। वही निलंबित एसएचओ रविंद्र कविया, और हेड कांस्टेबल सुरेश जाट सहित पांच लोगों के खिलाफ बानसूर थाने में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News