मंत्रियों ने की प्रदेश में खुशहाली की कामना

माधेश्वर महादेव मंदिर में सहस्रधारा व रुद्राभिषेक, देवस्थान मंत्री रावत, आरडीटीसी अध्यक्ष राठौड़ सहित अन्य मंत्रियों ने किया अभिषेक

मंत्रियों ने की प्रदेश में खुशहाली की कामना

राज्य सरकार की ओर से सावन मास के आखिरी सोमवार के उपलक्ष्य में पुष्कर के प्रेमप्रकाश आश्रम स्थित माधेश्वर महादेव मंदिर में सहस्रधारा एवं रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया।

 पुष्कर। राज्य सरकार की ओर से सावन मास के आखिरी सोमवार के उपलक्ष्य में पुष्कर के प्रेमप्रकाश आश्रम स्थित माधेश्वर महादेव मंदिर में सहस्रधारा एवं रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोचारण के बीच माधेश्वर महादेव का पूजन व जलाभिषेक कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में देवस्थान मंत्री रावत समेत तीन मंत्री, विभिन्न बोर्ड व आयोग के अध्यक्ष, अजमेर के कलेक्टर, एसपी समेत कई अधिकारी शामिल हुए तथा कांग्रेसी नेताओं का जमघट लगा रहा।
देवस्थान विभाग द्वारा भामाशाह के सहयोग से माधेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित सहस्रधारा के आरंभ में देवस्थान मंत्री रावत व आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने विधिवत मंडप स्थापना की। इसके बाद पंड़ित दीपक शास्त्री के आचार्यत्व में उन्होंने भोलेनाथ का दूध, दही, गंगा जल एवं पंचामृत से पूजन कर जलाभिषेक किया। इसके साथ सहस्त्रधारा शुरू हुई। करीब तीन घंटे तक चली सहस्त्रधारा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता समेत राठौड़ के समर्थकों ने मंदिर में जलाभिषेक किया। शाम को भोलेनाथ का शृंगार कर अतिथियों ने महाआरती की। सहस्त्रधारा के उपलक्ष्य में प्रसादी भी की गई। दिन भर चले इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस एवं प्रशासन की ओर से माकुल इंतजाम किए गए। एसडीएम सुखाराम पिंड़ेल, थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा आदि अधीनस्थ स्टाफ के साथ तैनात रहे। 


ये थे मौजूद
सहस्त्रधारा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव, पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम खिलाड़ी लाल बैरवा, वंशावली बोर्ड के अध्यक्ष रामसिंह राव, शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगर मल गैदर, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी, राजस्थान फाउंडेशन के कमीश्नर धीरज श्रीवास्तव, आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह, डेयरी अध्यक्ष रामचंद चौधरी, जिला कलक्टर अंशदीप, एसपी चुनाराम जाट, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी, डिप्टी कमीश्नर सुनील मत्तड़, निरीक्षक ओम सीरवी, सुरजन सिंह, गोपाल विजय, सुरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, राजकुमार जयपाल सहित अनेक कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, पर्यटन, देवस्थान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।


भजन संध्या कार्यक्रम स्थगित
देवस्थान विभाग की ओर से सावन के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में प्रेमप्रकाश आश्रम में शाम का प्रस्तावित भजन संध्या कार्यक्रम खाटू श्याम मंदिर में हुए हादसे के कारण स्थगित कर दिया गया। 


देवस्थान मंत्री रावत ने किए ब्रह्मा मंदिर के दर्शन
पुष्कर प्रवास के दौरान देवस्थान मंत्री रावत ने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए तथा मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान पुजारी किशन गोपाल वशिष्ठ ने उनका चुनरी ओढ़ा व ब्रह्मा जी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता बाबूलाल दग्दी, जगदीश कुर्डिया, वैद्यनाथ पाराशर, सजंय दग्दी आदि ने रावत का स्वागत किया।

Read More अजमेर में एक अप्रैल से शुरू होगी ई-ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा

पुष्कर को शीघ्र बनाएंगे टेंपल टाउन
होटल सरोवर के जीर्णोद्धार कार्य का सादगी से शुभारंभ, आरडीटीसी अध्यक्ष राठौड़ व उद्योग मंत्री रावत ने किया संबोधित
राजस्थान पर्यटन विकास निगम की पुष्कर स्थित होटल सरोवर का करीब एक करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ सोमवार को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने सादगी के साथ किया। औपचारिक कार्यक्रम में आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता समेत जिले के पर्यटन अधिकारी मौजूद थे। राठौड़ ने बताया कि आरटीडीसी की पुष्कर स्थित होटल सरोवर की प्रदेश में एक अलग पहचान है। इस होटल में करीब एक करोड़ से जीर्णोद्धार व विकास के कार्य करायें जाएंगे। साथ ही पुष्कर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए होटल में आधुनिक व बेहतर सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। राठौड़ ने पत्रकारों से औपचारिक बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुष्कर के चहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है। अयोध्या की भांति पुष्कर तीर्थ का विकास कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही डीपीआर बनाई जाएगी। 


इस अवसर पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। इससे राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नए पर्यटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। बताया कि पुष्कर को टेंपल टाउन बनाया जाएगा एवं योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक विजयपाल सिंह ने बताया कि निगम की होटल सरोवर पुष्कर के नवीनीकरण जीर्णोद्धार में  एक करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य कराए जाएंगे। निगम देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। निगम की होटलों का जीर्णोंद्धार, सौंदर्यकरण व आधुनिकरण कर आरटीडीसी का पुराना वैभव लौटाकर पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढा, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, राजस्थान वंशावली बोर्ड के अध्यक्ष रामसिंह राव, राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरमल गैदर, राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सागर शर्मा, शक्ति प्रताप सिंह राठौर, समताराम महाराज, चंपालाल महाराज, कमल बाकोलिया, विजय जैन, महेंद्र सिंह रलावता, दीपक साहनी, दामोदर शर्मा, सौरभ बजाड़, शिव कुमार बंसल, उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल, तहसीलदार संदीप शर्मा, उद्योगपति अशोक पाटनी, राजेंद्र गोयल, अजय तैन्गौर, सुरेश्वर शैली, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, मंजू बलाई, रागिनी चतुर्वेदी, लक्ष्मी बुंदेल, हेमंत जोधा, कृपाल सिंह राठौड़, पार्षद टीकम शर्मा, रविकांत पाराशर, धीरज जादम, शम्भू चौहान, ओमप्रकाश डोलिया, ताराचंद गहलोत, बैद्यनाथ पाराशर, कालू दायमा, गोपाल तिलानिया, बाबूलाल दग्दी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।


खाटू श्याम मंदिर हादसे की होगी निष्पक्षता से जांच
सोमवार को सुबह खाटू श्याम मंदिर में हुए हादसे के कारण होटल सरोवर के जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ पर पर्यटन विकास निगम की ओर से आयोजित समारोह रद्द कर दिया। देवस्थान व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत समारोह में भाग लेने तो होटल पहुंंची। लेकिन उन्होंने खाटू शाम मंदिर हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कार्यक्रम में शिरकत नहीं की। यही नहीं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह व पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया। अतिथि मंत्रियों की अनुपस्थिति में अकेले राठौड़ ने कुछ पार्टी नेताओं व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में औपचारिक रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया। खास बात यह है कि पंडित ने पूजा के दौरान उनके तिलक लगाना चाहा। मगर उन्होंने खाटू मंदिर हादसे का हवाला देते हुए न तो तिलक लगवाया और न ही माला पहनी। यही नहीं अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए मंगवाई गई मालाएं भी धरी रह गई। देवस्थान मंत्री रावत व आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने खाटू श्याम मंदिर हादसे पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। देवस्थान मंत्री रावत ने कहा कि हादसे की निष्पक्ष जांच करायी जाएगी तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News