प्राचार्य के तबादले को लेकर भड़के ग्रामीण और छात्र

स्कूल के द्वार पर लगाया ताला, धरना देकर किया प्रदर्शन

प्राचार्य के तबादले को लेकर भड़के ग्रामीण और छात्र

ग्रामीण व स्कूली विद्यार्थियों ने प्रिंसीपल भोमराज मीना के कार्य की प्रशंसा की व उनके सम्मान में कशीदे पढ़े। ग्रामीणों का कहना था कि प्रिंसीपल के कार्यकाल में अनुशासन के साथ अच्छी पढ़ाई होती रही है।

बांदीकुई। शिक्षा विभाग की ओर से उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धनावड़ के प्रिंसीपल का तबादला होने के विरोध में सोमवार को ग्रामीण व स्कूल के विद्यार्थी भड़क गए। स्कूली विद्यार्थी व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन करते स्कूल के गेट पर ही धरना देकर बैठ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते अपना आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीण व स्कूली विद्यार्थियों ने प्रिंसीपल भोमराज मीना के कार्य की प्रशंसा की व उनके सम्मान में कशीदे पढ़े। ग्रामीणों का कहना था कि प्रिंसीपल के कार्यकाल में अनुशासन के साथ अच्छी पढ़ाई होती रही है। उनका तबादला करना न्योचित नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि तब तक प्रिंसीपल का तबादला निरस्त नहीं हो जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। हांलाकि बाद में मौके पर पहुची कोल्वा थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर धरना हटवा दिया। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धनावड मे करीब ढाई वर्ष से प्रिंसीपल के पद पर कार्यरत भोमराज मीना का तबादला हाल ही में धनावड़ से सिरोही कर दिया है। स्कूल के द्वार पर दूसरी बार तालाबंदी: राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भेदाड़ी मीणान के एक अध्यापक का अन्यंत्र तबादला करने के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को दूसरी मर्तबा स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार करीब 150 छात्र संख्या वाले राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भेदाडी मीणान मे कार्यरत 6 अध्यापको में से एक अध्यापक को अन्यत्र लगाने के विरोध में गुस्साए ग्रामीणो ने सोमवार प्रात: स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे 3 दिन पहले भी ग्रामीणों ने इसी मुददे पर स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News