12.02 करोड़ टन पर पहुंचा कच्चे इस्पात का उत्पादन

वित्त वर्ष 2018-19 में कच्चे इस्पात की कुल क्षमता 14.22 करोड़ टन थी

12.02 करोड़ टन पर पहुंचा कच्चे इस्पात का उत्पादन

मंत्रालय ने संयुक्त संयंत्र समिति के हवाले से पिछले पांच वित्त वर्षों के कच्चे इस्पात की कुल क्षमता, उत्पादन और क्षमता के उपयोग के आंकड़े जारी किए। मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में 15.40 करोड़ टन की क्षमता में से 78 प्रतिशत का उपयोग किया गया।

नई दिल्ली देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन वित्त वर्ष 2017-18 के 10.31 करोड़ टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 में 12.02 करोड़ टन तक पहुंच गया। मंत्रालय ने संयुक्त संयंत्र समिति के हवाले से पिछले पांच वित्त वर्षों के कच्चे इस्पात की कुल क्षमता, उत्पादन और क्षमता के उपयोग के आंकड़े जारी किए। मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में 15.40 करोड़ टन की क्षमता में से 78 प्रतिशत का उपयोग किया गया। जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में 13.79 करोड़ टन की क्षमता में 75 प्रतिशत का उपयोग किया गया था।

वित्त वर्ष 2018-19 में कच्चे इस्पात की कुल क्षमता 14.22 करोड़ टन थी जिसमें 11.09 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन हुआ। जो क्षमता का कुल 78 प्रतिशत उपयोग है। इसी तरह वित्त वर्ष 2019-20 में कुल क्षमता का 77 प्रतिशत उपयोग किया गया। जिसमें क्षमता 14.23 करोड़ टन और उत्पादन 10.91 करोड़ टन था।

वित्त वर्ष 2020-21 में कच्चा इस्पात की कुल क्षमता 14.39 करोड़ टन थी। जिसमें से 10.35 करोड़ टन का उत्पादन हुआ। इस दौरान क्षमता के 72 प्रतिशत को प्रयोग में लाया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News