अंडर-31 में रॉय-कुशहारी की जोड़ी ने जीता गोल्ड

दो गोल्ड और दो सिल्वर मैडल जीते

अंडर-31 में रॉय-कुशहारी की जोड़ी ने जीता गोल्ड

अंडर-31 पेयर स्पर्धा में भारतीय जोड़ी सयान्तन कुशहारी और साग्निक रॉय ने तीन सत्र के फाइनल में 108 एमपीएस के साथ गोल्ड मेडल जीता।

जयपुर। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली के साल्सोमेगिओर में चल रही सातवीं वर्ल्ड यूथ ट्रांसनेशनल ब्रिज चैंपियनशिप में बुधवार को दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत लिए। अंडर-31 पेयर स्पर्धा में भारतीय जोड़ी सयान्तन कुशहारी और साग्निक रॉय ने तीन सत्र के फाइनल में 108 एमपीएस के साथ गोल्ड मेडल जीता। आस्ट्रेलिया के थॉमसन जे और स्पूनल ए (101.80 एमपीएस) को रजत पदक मिला। ओ इओनिस और बालोकास दिमित्रिओस ने कांस्य पदक जीता।

लड़कों की अंडर-16 पेयर स्पर्धा में भारत के अंशुल भट्ट ने अपने कनाडाई जोड़ीदार ली डी के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। महिलाओं की अंडर-26 पेयर स्पर्धा में भारत की कल्पना गुर्जर और विद्या पटेल की जोड़ी ने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक फ्रांस की बी क्लारा और केबी मार्गोक्स ने हासिल किया। फ्लाइट बी ओपन वर्ग में भारत के शौविक और प्रीतम की जोड़ी ने भी रजत पदक हासिल किया।

Post Comment

Comment List

Latest News