मोदी ने 9 मेडिकल कॉलेजों का किया वर्चुअल उद्घाटन
उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के मुख्य केन्द्र के तौर में आने वाले समय में पूर्वांचल मेडिकल हब बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
सिद्धार्थनगर। उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के मुख्य केन्द्र के तौर में आने वाले समय में पूर्वांचल मेडिकल हब बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि आजादी के पहले और बाद में भी देश के नागरिकों को मूलभूत चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र में सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर गरीबों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए देश में मेडिकल कॉलेज खोलने की व्यवस्था की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल से देश में चिकित्सा सुविधाओं का आधारभूत ढांचा बनाने की योजना शुरु होने जा रही है। मोदी ने कहा कि यहां की धरती का आशीर्वाद लेकर वाराणसी में इस योजना का आगाज करूंगा। इससे पहले उन्होंने सिद्धार्थनगर में 2329 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया।
Comment List