लोकसभा अध्यक्ष ने कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ मनाया रक्षाबंधन

कई परिवारों ने समस्याओं से भी कराया अवगत

लोकसभा अध्यक्ष ने कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ मनाया रक्षाबंधन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। कोरोना पीड़ित परिवारों की महिलाओं व बेटियों ने लोकसभा अध्यक्ष को तिलक लगाया और रक्षा सूत्र बांधा ।

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। कोरोना पीड़ित परिवारों की महिलाओं व बेटियों ने लोकसभा अध्यक्ष को तिलक लगाया और रक्षा सूत्र बांधा । लोकसभा अध्यक्ष ने सभी को उनके सुखद भविष्य और सुरक्षा का वादा किया । चंबल गार्डन रोड स्थित लोकसभा कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित परिवार और उनकी महिलाएं राखियां लेकर पहुंचे । जहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक-एक कर सभी से रक्षा सूत्र बंधवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने कहा कि उनके भाई ने उन्हें याद रखा यह उनके लिए बड़ी बात है । गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ने पिछले साल भी कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया था । यह दूसरी बार है जब उन्होंने इस तरह से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है ।राखी बांधने के दौरान कई परिवारों ने लोकसभा अध्यक्ष को उनकी समस्याओं से भी अवगत कराया ।इस पर उन्होंने उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया । गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीन दिवसीय कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर गुरुवार शाम को कोटा पहुंचे थे। रक्षाबंधन कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने कैंप कार्यालय में ही आमजन से मुलाकात की और बड़ी संख्या में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का प्रयास किया । भारी बरसात के बावजूद कोटा शहर, ग्रामीण क्षेत्र और बूंदी से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचे । उन्होंने दोपहर बाद तिरंगा यात्रा को रवाना किया भाजपा की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा को सीएडी चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Post Comment

Comment List

Latest News