51 कैदी स्वतंत्रता दिवस पर होंगे रिहा, अशोक गहलोत ने दी प्रस्ताव को स्वीकृति

बेहतर आचरकण के फलस्वरूप विशेष माफी

 51 कैदी स्वतंत्रता दिवस पर होंगे रिहा, अशोक गहलोत ने दी प्रस्ताव को स्वीकृति

इन कैदियों में अपनी कुल कारावास की दो तिहाई अवधि पूरी कर चुके 36 कैदी, अपनी आधी कारावास अवधि पूरी कर चुके 60 वर्ष से अधिक के 5 पुरुष कैदी तथा अपनी कारावास अवधि पूरी कर चुके 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी शामिल है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न कारागाहों में सजा काट रहे 51 कैदियों को बेहतर आचरकण के फलस्वरूप विशेष माफी देते हुए 15 अगस्त को रिहा करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इन कैदियों में अपनी कुल कारावास की दो तिहाई अवधि पूरी कर चुके 36 कैदी, अपनी आधी कारावास अवधि पूरी कर चुके 60 वर्ष से अधिक के 5 पुरुष कैदी तथा अपनी कारावास अवधि पूरी कर चुके 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी शामिल है। आर्थिक रूप से कमजोर कैदी अपनी सजा पूर्ण होने के बाद भी आरोपित जुर्माना राशि देने में असमर्थ होने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे। 

केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ विशेष श्रेणियों के ही कैदियों को राहत दी जा सकती है। इन कैदियों में दहेज, हत्या, बलात्कार, आतंकवाद और मानव तस्करी सहित अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त कैदी शामिल नहीं है।

Post Comment

Comment List

Latest News