प्रदेश में लंपी से 1202 पशुओं की मौत 

गायों की स्थिति में अब धीरें-धीरे सही हो रही है

प्रदेश में लंपी से 1202 पशुओं की मौत 

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1202 पशुओं की मौत हो गई और 27,873 पशु संक्रमित हो गए। राज्य में अब तक 3 लाख, 38 हजार, 333 पशु संक्रमित हुए, जिसमें से 15 हजार, 247 पशुओं की मौत हो गई।

जयपुर। पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी ने प्रदेश के 24 जिलों में कहर बरपा रखा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1202 पशुओं की मौत हो गई और 27,873 पशु संक्रमित हो गए। राज्य में अब तक 3 लाख, 38 हजार, 333 पशु संक्रमित हुए, जिसमें से 15 हजार, 247 पशुओं की मौत हो गई। प्रदेश में दो लाख, 94 हजार, 759 पशु अभी बीमार है, जबकि एक लाख, 32 हजार, 705 पशु लंपी स्कीन बीमारी से ठीक हो गए। गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पथमेड़ा गोशाला में गायों की स्थिति का फीडबैक लिया। गायों की स्थिति में अब धीरें-धीरे सही हो रही है।

राजस्थान में जांच तेज
पशुपालन विभाग के अधिकारी लंपी बीमारी से ग्रसित पशुधन की जांच कर उन्हें दवा दे रहे है। प्रदेश के प्रभारी मंत्री भी जिलों का दौरा कर स्थिति की देखरेख कर रहे है। 

Post Comment

Comment List

Latest News