सीबीआई ने राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

भूमि के दस्तावेज जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

सीबीआई ने राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई की एक टीम ने जम्मू के मीरान साहिब में तैनात अजय कुमार को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

जम्मू। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक राजस्व अधिकारी को भूमि के दस्तावेज जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई की एक टीम ने जम्मू के मीरान साहिब में तैनात अजय कुमार को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसने कथित तौर पर भूमि रिकॉर्ड जारी करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी और कहा कि इसका 25-25 हजार की 2 किस्तों में भुगतान किया जाना चाहिए। 

प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने आरोपी को 25 हजार रुपए लेते हुए हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आरोपी से 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। आरोपी को जम्मू में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News