"इन्दिरा रन फॉर वुमन पावर" की तैयारियां शुरू
मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने मंगलवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।
जयपुर। कांग्रेसजनों ने 31 अक्टूबर को जयपुर में इन्दिरा रन फॉर वुमन पावर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने मंगलवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम के आयोजकों और कार्यकत्ताओं ने उत्साह के साथ पोस्टर विमोचन कराया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए 31 अक्तूबर को मैराथन होगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह मैराथन दौड़ होगी। जलेब चौक से जोरावर सिंह गेट तक मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकत्ताओं ने कमर कस ली है।
Post Comment
Latest News
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
11 Dec 2024 19:06:03
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
Comment List