पाली में धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस

टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया

पाली में धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस

समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। आरंभ में प्रभारी मंत्री ने आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड पुरूष व महिला, राष्ट्रीय बालिकाएं आदि परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।

पाली। 76वां स्वाधीनता दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर देश के महान् क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कृतज्ञता के साथ स्मरण करते हुए कहा कि हम सब मिलकर ही इस देश को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हुए है हमें आजादी हजारों साल की गुलामी के बाद मिली है। हमारे वीर योद्धाओं व आजादी के दिवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं कर आजादी की जंग जीती ओर वे देश के लिए शहीद हो गए उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता।

वर्तमान में हमें आपसी भेदभाव मिटाकर धर्म-जाति, अमीरी व गरीबी के भेद को दूर कर सभी वर्गो की उन्नति के प्रयास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि गरीब व शोषित व्यक्ति के साथ खड़े होकर उन्हें न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में लोगों को खाद्य सुरक्षा, रोजगार गारंटी, चिकित्सा सुविधा आदि कई प्रकार के लाभ निःशुल्क प्राप्त हो रहे है। उन्होंने ‘‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’’ व ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंखों में भरलो पानी’’ आदि गीतों के मुखड़े भी दिए। उन्होंने स्वाधीनता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने युद्धवीरागंनाओं को सम्मानित किया। 
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। आरंभ में प्रभारी मंत्री ने आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड पुरूष व महिला, राष्ट्रीय बालिकाएं आदि परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर कोहिनूर बैण्ड व नवकार बैण्ड ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न देशभक्ति धुनों को प्रस्तुत कर मधुरस्वर लहरियां बिखेरी। विभिन्न स्कूलों के 1700 से अधिक स्कूली बच्चों ने सामुहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। 
जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 59 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अशोक चौहान, मैनाराम व दिव्या चौहान ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। डीपीएस स्कूल सोजत रोड़ के विद्यार्थियों ने वन्देमातृम की प्रस्तुति दी। बालिया स्कूल एवं चिमा बाई संचेती बालिका स्कूल मिल क्षेत्र की छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और 75 वर्ष का लोगों भी बनाया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। बांगड स्टेडियम में तिरंगे रंग के गुब्बारें छोडे गए। 
इससे पूर्व जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला कलक्टर कार्यालय, कलेक्ट्रेट निवास एवं नगर विकास न्यास में ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला, जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई, सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, समाजसेवी महेंद्र बोहरा, अजीज दर्द, श्रीमती शोभा सोलंकी, श्रीमती सुमित्रा जैन, पार्षद राकेश भाटी, प्रकाश सांखला, जीवराज बोराणा, आमीन अली, मांगूसिंह, रफीक चौहान, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, एसडीएम ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, श्रीमती स्वाति मेहता, श्रीमती कामिनी, प्रवीणा चारण सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News