सुब्बाराव के गीतों को संजोए रखने के लिए राज्य सरकार प्लेटफार्म करेगी तैयार
युवाओं के प्रेरक थे भाईजी: गहलोत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गांधीवादी चिंतक और पद्मश्री एसएन सुब्बाराव को यादगार बनाए रखने के लिए राजस्थान सरकार उनके गाए गीतों को संजोए रखेगी इसके लिए प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। गहलोत बुधवार को गांधी नगर स्थित विनोबा भावे भवन में सुब्बाराव को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि भाईजी युवाओं के प्रेरक थे। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देने के लिए गीत लिखे और गाये। मैं खुद भी उनके गीतों को कईं बार सुनता हूं और प्रेरणा लेता हूं। आज भी यहां आते समय रास्ते में उनके गीत सुनते हुए आया हूं। भाईजी के निधन से देश के करोड़ों युवा और उनके अनुयायी काफी व्यथित हैं। मैं पिछले साल जब बैंगलौर गया था तब उनको राजस्थान आने का निमंत्रण दिया था। कुछ दिनों पहले उनका एक पत्र मुझे मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं जयपुर आ रहा हूं। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, इस दौरान में उनसे 5 से 6 बार मिला था। कल मंगलवार को भी मैं उनसे मिलने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचा था लेकिन उनसे कोई बात नहीं हो पाई क्योंकि अचेत मुद्रा में थे। मेरा उनसे करीब 60साल से संपर्क था। जब में 12-13 साल का था तब वे के कामराज के साथ दुभाषीय के रूप में जोधपुर आए थे। उसके बाद से मेरा उनसे लगातार संपर्क रहा। कई बार में उनके शिविरों में भी गया। वाकई में भाईजी युवाओं के लिए प्रेरणादायक पुरूष थे।
Comment List