देर रात महिला टीचर के घर में घुसने के आरोप में एसडीएम निलंबित

टीचर को भी किया निलंबित

देर रात महिला टीचर के घर में घुसने के आरोप में एसडीएम निलंबित

आरोप है कि आरएएस अजय देर रात एक महिला टीचर के घर में घुस गए, तब गांव वालों ने बाहर से ताला बंद कर दिया।

जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के उप खंड अधिकारी अजय अमरावत को राज्य सरकार ने सोमवार की देर रात निलंबित कर दिया। आरोप है कि आरएएस अजय देर रात एक महिला टीचर के घर में घुस गए, तब गांव वालों ने बाहर से ताला बंद कर दिया। शिक्षा विभाग ने महिला टीचर को भी निलंबित कर दिया। देर रात अपनी कार से एसडीएम जैसे ही सरकारी टीचर के घर मे घुसे पड़ोसियों ने घर के बाहर ताला लगाकर दोनों को बंद कर दिया। इस बीच एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर घर से मुंह छुपाकर निकल गए। लेकिन सरकार ने सरकारी टीचर व एसडीएम को निलंबित कर दिया।


यहां पहुंची खबरों के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में तैनात एसडीएम अजय अमरावत दो दिन पहले देर रात मारवाड़ जंक्शन के गुड़ा मोकम सिंह गांव में देर रात अपनी लाल पट्टी वाली कार में सवार होकर सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल के घर पहुंचे थे। इस बीच आसपास के लोगो ने सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल टीचर के घर के बाहर ताला लगाकर एसडीएम व टीचर को बंद कर दिया। इसके साथ ही आसपास के लोग प्रिंसिपल के घर के बाहर बैठ गए। रात से लेकर सुबह तक तो घर के बाहर ताला लगा होने का पता टीचर तथा एसडीएम को नही लगा। लेकिन सुबह होते ही घर पर ताला व आसपास के लोग घर के बाहर देखकर दोनों घबरा गए। उस दौरान प्रिंसिपल ने पुलिस की धमकी देकर ताला खुलवाकर खुद तो स्कूल निकल गई। लेकिन एसडीएम अजय अमरावत घर मे कैद हो गए। हालांकि दोपहर एक बजे एसडीएम ने पुलिस चौकी इंचार्ज को बुलाकर सिविल कार से निकल गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें