जहां नो पार्किंग वहां खड़े वाहन, जहां बोर्ड नहीं वहां जुर्माना

नो पार्किंग जोन में हो रही पार्किंग

जहां नो पार्किंग वहां खड़े वाहन, जहां बोर्ड नहीं वहां जुर्माना

शहर में जनसंख्या के साथ ही वाहनों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन उन वाहनों को खड़ा करने की पर्याप्त जगह तक नहीं हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा घोषित नो पार्किंग तक में वाहनों को पार्किंग हो रही है। जबकि जहां बोर्ड नहीं लगे हैं वहां पुुलिस द्वारा चालान बनाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

कोटा । शहर में जनसंख्या के साथ ही वाहनों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन उन वाहनों को खड़ा करने की पर्याप्त जगह तक नहीं हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा घोषित नो पार्किंग तक में वाहनों को पार्किंग हो रही है। जबकि जहां बोर्ड नहीं लगे हैं वहां पुुलिस द्वारा चालान बनाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। शहर में व्यवसायिक बहुमंजिला इमारतें हो या बैंक और शोरूम। अधिकतर जगहों पर वाहन खड़े करने के लिए पार्किंत स्थान तक नहीं है। ऐसे में अधिकतर लोगों को सड़क पर ही वाहन खड़े करने पड़ रहे हैं। यह स्थिति किसी एक दो स्थान पर नहीं पूरे शहर में ही देखी जा सकती है। एरोड्राम चौराहा स्थित बैंक हो या ढाबे, झालावाड़ रोड स्थित बैंक व होटलों के सामने, कलक्ट्री चौराहा, अदालत समेत शहर के वीआईपी व व्यस्ततम क्षेत्रों तक में वाहनों को सड़क किनारे खड़े देखा जा सकता है। कई जगह पर तो वाहन बेतरतीब खड़े हो रहे हैं जिससे यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। झालावाड़ रोड पर तो फ्लाई ओवर से उतरते ही मेन रोड पर कारों का जमावड़ा लगा रहता है। बैंकों के सामने कतार से वाहन खड़े हो रहे हैं। जिससे वाहनों को निकलने तक की जगह नहीं मिल रही है। छावनी चौराहे से न्यू कॉलोनी तक मेन रोड पर वाहनों का जमघट लगा हुआ है। दुकानों के आगे तक वाहन खड़े हैं लेकिन उन पर पुलिस की कार्रवाई नहीं हो रही है। जहां बोर्ड वहां अधिक वाहन हालत यह है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में जहां भी नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाए हुए हैं। वहां वाहन अधिक खड़े नजर आएंगे। फिर चाहे वह कलक्ट्रेट का क्षेत्र हो या झालावाड़ रोड का। जानकारों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने में ही लोग अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि जहां कोई काम करने के लिए मना होता है वहीं वह काम अधिक होता है। लोगों ने बताया कि बोर्ड लगने के बाद भी वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ तो ट्रैफिक पुलिस चालान की कार्रवाई नहीं कर रही है। गिनती के वाहनों को ही उठाकर ले जाती है। जिससे ऐसी जगह पर वाहन खड़े होना कम नहीं होकर बढ़ ही रहे हैं। फिर भी हो रहा चालान लोगों ने बताया कि रावतभाटा रोड पर वल्लभ नगर चौराहे के पास मोबाइल रिबेयरिंग की कई दुकानें हैं। जहां दिनभर ग्राहक आते हैं। जैसे ही लोग वहां आकर दुकान के सामने वाहन खड़ा कर रहे हैं और दुकानदार से बात कर रहे हैं इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस का टोइंग वाहन आकर उसमें मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान वाहन चालकों के चालान बना रहे हैं। लोगों द्वारा वहां न तो नो पार्किंग का बोर्ड लगा होने और न ही इस संबंध में दुकानदारों द्वारा जानकारी देने की बात कहने पर भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते। बिना कई बात सुने नो पार्किंग का चालान कर लोगों से 100-100 रुपए वसूल कर रहे हैं। इनका कहना है शहर में जगह-जगह पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाए हुए हैं जहां वाहन खड़ा करना गलत है। लेकिन फिर भी वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जहां बोर्ड नहीं हैं वहां भी लगवाए जाएंगे। साथ ही लोगों को निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़े करने चाहिए। जिससे लोग परेशानी सी बच सके। टोइंग वाहन पर तैनात पुलिस कर्मियों को लोगों से अभद्रता नहीं करने के निर्देश दिए हुए हैं। फिर भी यदि कोई शिकायत आती है तो उसे दिखवाया जाएगा। - चंद्र प्रकाश यादव, यातायात निरीक्षक

Post Comment

Comment List

Latest News

मतदान प्रतिशत की बड़ी गिरावट परिणाम को करेगी प्रभावित मतदान प्रतिशत की बड़ी गिरावट परिणाम को करेगी प्रभावित
पहले चरण में ही मोदी लहर की हवा निकल गई। इसी वजह से जिन विधनसभा क्षेत्रों में भाजपा के विधायक...
माइक्रोसॉफ्ट ने लाँच किया नया एआई टूल, फोटो से वीडियो बनाने में होगी आसानी 
पहला चरण पूरा : दूसरे की बारी, बारह सीटों पर 58% वोटिंग
मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना
आमजन को किया लिवर रोगों के प्रति जागरूक
कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट