सूर्य नगरी की सड़कों के हाल बेहाल

जोधपुर नगर निगम की लापरवाही के चलते जोधपुर की सड़कों के हालात बहुत खराब हो चुके है |

सूर्य नगरी की सड़कों के हाल बेहाल

जोधपुर शहर में लगातार हो रही बारिश से सड़कों के खस्ताहाल होते जा रहे हैं बासनी सेकंड फेस ओवर ब्रिज से सांगरिया की तरह जाने वाली मुख्य सड़कों के खस्ते हाल हो जानें से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है |

जोधपुर। जोधपुर शहर में लगातार हो रही बारिश से सड़कों के खस्ताहाल होते जा रहे हैं बासनी सेकंड फेस ओवर ब्रिज से सांगरिया की तरह जाने वाली मुख्य सड़कों के खस्ते हाल हो जानें से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है वही लगातार बारिश होने के बाद पानी की निकासी नहीं होने की वजह से सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया हैं बासनी से सांगरिया की ओर जाने वाली सड़को से गुजरने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है ऐसे में हर वाहन चालकों को कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता है किसी भी शहर की सुंदरता को चार चांद लगा देती है यहां की सड़कें  राजस्थान की सरकार सड़कों की दशा सुधारने के दावे तो खूब करती है लेकिन धरातल पर कुछ और ही हालात दिखाई देते है गलियों  की सड़कों की बात छोड़िए प्रमुख मार्गों से गुजरने में भी लोगों को संभल - संभल कर चलना पड़ता है बासनी से सांगरिया जाने वाली मुख्य सड़कों पर हर रोज हजारों वाहनों की आवाजाही रहती हैं  वहीं ओधोगिक क्षेत्र होने की वजह से भारी वाहनों का भी आवाजाही रहती है ऐसे में सड़कों पर गहरे गड्डे होने की वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से डामर की सड़कें पूरी तरह से उखड़ गई है वहीं सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है  क्षतिग्रस्त सड़कों को कुछ समय पहले कई जगहों पर रिपेयरिंग भी किया गया था लेकिन सड़को का लेवल सही नही होने के कारण पानी का जमावड़ा एक ही जगह इकटा हो जाने से तालाब का रूप ले लेता है ऐसे में टू व्हीलर वाहन चालकों को सड़क से गुजरने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और हादसे का भी डर रहता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत