10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ यूडीसी  

पेंशन प्रकरण को ऑनलाईन करने की एवज में रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है

10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ यूडीसी  

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसबी की राजसमन्द ईकाई को परिवादी ने शिकायत कि उसके पेंशन प्रकरण को ऑनलाईन करने की एवज में भूपेन्द्र सिंह 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

जयपुर। एसीबी की राजसमन्द ईकाई ने कार्रवाई करते हुए रा.उ.मा. विद्यालय के यूडीसी  भूपेन्द्र पाल सिंह को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसबी की राजसमन्द ईकाई को परिवादी ने शिकायत कि उसके पेंशन प्रकरण को ऑनलाईन करने की एवज में भूपेन्द्र सिंह 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर कार्रवाई करते हुए भूपेन्द्र को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। वह राशि भी आरोपी से बरामद की है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News