कुल्लू मनाली से लौट रहा भीलवाड़ा का परिवार हादसे का शिकार

खड़े ट्रक में घुसी कार, दम्पती, मासूम बेटे व चालक सहित चार की मौत,  मचा हाहाकार

कुल्लू मनाली से लौट रहा भीलवाड़ा का परिवार हादसे का शिकार

हाईवे स्थित 27 मील चौराहे के पास गुरुवार सुबह अजमेर से भीलवाड़ा जा रही कार सड़क किनारे खडेÞ ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दम्पती, उनके 10 वर्षीय पुत्र व चालक सहित चार की मौत हो गई।

 बिजयनगर। हाईवे स्थित 27 मील चौराहे के पास गुरुवार सुबह अजमेर से भीलवाड़ा जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दम्पती, उनके 10 वर्षीय पुत्र व चालक सहित चार की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मशक्कत कर शवों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिए। हादसे से भीलवाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई। 


पुलिस के अनुसार हादसे में भीलवाड़ा के काशीपुरी निवासी व्यापारी अंकित पुत्र मधुसुदन अग्रवाल, उनकी पत्नी राखी, पुत्र प्रथम व चालक हमीरगढ़ निवासी कय्यूम की मौत हो गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि अग्रवाल दम्पती एक सप्ताह पहले कुल्लू, मनाली व चंडीगढ़ भ्रमण पर गए थे। गुरुवार सुबह तीनों रेल से अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद कार में सवार होकर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए और रास्ते में हादसा हो गया। बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार में थी। ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उडेÞ गए। घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई। थाना प्रभारी दिनेश चौधरी, एएस आई शिवचरण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला तथा उपलब्ध साधनों के जरिए बिजयनगर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पुलिस ने अग्रवाल दंपती व चालक कय्यूम को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रथम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम कक्ष में सुरक्षित रखवाकर परिजन को सूचित किया। मृतकों के परिजन के आने के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


मचा हाहाकार, परिचितों का लगा तांता
घटना की सूचना मिलने के बाद बिजयनगर और भीलवाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई। मयूर मिल्स खारीग्राम के पूर्व प्रबंध निदेशक जे सी लढ्ढा, पवन गुप्ता, बिजयनगर के जनप्रतिनिधि राजकुमार अग्रवाल, मण्डी व्यापारी नोरतमल भण्डारी, जिनेन्द्र बाबेल, लक्ष्मीलाल देशलड़ा, पार्षद मनोहर कोगटा सहित कई जनप्रतिनिधि व पीड़ित परिवार के सदस्य चिकित्सालय पहुंचे तथा आवश्यक कार्यवाही में सहयोग किया। अस्पताल पहुंचे परिजन शव देखते ही बिलख पडेÞ। जिन्हे बड़ी मुश्किल से संभाला गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News