क्रिकेट में भारत की हार का जश्न मनाने की आरोपी अध्यापिका गिरफ्तार

क्रिकेट में भारत की हार का जश्न मनाने की आरोपी अध्यापिका गिरफ्तार

बाद में जमानत पर हुई रिहा

उदयपुर। दुबई में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान से भारत की हार के बाद जश्न मनाने की आरोपी निजी स्कूल की अध्यापिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  अम्बामाता थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि ओटीसी बी ब्लॉक सज्जन नगर निवासी राजेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सैकंड फ्लोर गली नंबर-9 अमीना मस्जिद के पास वजीराबाद दिल्ली हाल नीमचखेड़ा अम्बामाता निवासी अध्यापिका नफीसा पत्नी शान अहमद सिद्दीकी बोहरा ने विश्वकप के पहले ही मैच में भारत की हार पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेटरों का फोटो स्टेट्स लगाकर वी-वॉन लगाया। साथ किसी अभिभावक ने अध्यापिका से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह पाकिस्तान को सपोर्ट करती है। इस मामले में पुलिस ने आरोपिया अध्यापिका को गिरफ्तार किया। उसे अदालत में पेश किया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-2 के पीठासीन अधिकारी ने अध्यापिका को 20 हजार के बंद पत्र व इतनी ही राशि के जमानत पर रिहा कर दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News