आर्मी सीआईसीजी में कार्यरत दो जवान गिरफ्तार

अवैध शराब परिवहन करते आर्मी सीआईसीजी में कार्यरत दो जवान गिरफ्तार

आर्मी सीआईसीजी में कार्यरत दो जवान गिरफ्तार

दिल्ली से गुजरात कार द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे आर्मी के दो जवान को सुमेरपुर पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब ४ लाख रूपए की अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पाली /सुमेरपुर। दिल्ली से गुजरात कार द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे आर्मी के दो जवान को सुमेरपुर पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 4 लाख रूपए की अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस निरक्षक रामेश्वर भाटी ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर जाखानगर बाइपास राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर देर रात्रि पुलिस दल द्वारा नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान सांडेराव से सुमेरपुर की ओर आ रही कार जीजे०७डीडी३०५० को रूकवाया, जिसमें दो व्यक्ति नरेश व पोपटलाल बैठे थे। जो वर्तमान में सीआईसीजी यूनिट नई दिल्ली में कार्यरत है। कार की तलाशी के दौरान पंजाब राज्य निर्मित महंगी अवैध शराब की कुल १९२ बोतल व ४८ बीयर केन बरामद किए। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 4 लाख रूपए है। सीआई भाटी ने बताया कि कांसलीवाला नरेशभाई पुत्र खेताभाई राजपूत निवासी कठलाल जिला खेड़ा गुजरात हाल एसओएल नं. १५८१४९७०एफ व गोराणीया पोपट पुत्र मेरूभाई निवासी कोलीखाड़ा पोरबंदर गुजरात हाल हवलदार नं. १५८१९०९९के जो वर्तमान में सीआईसीजी यूनिट नई दिल्ली में कार्यरत है के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया व अनुसंधान जारी है।

Post Comment

Comment List

Latest News