पूरी बरसात गड्ढ़ों पर लोगों ने खाए हिचकोले

जवाहर नगर में आधी सड़क बनी सीसी

पूरी बरसात गड्ढ़ों पर लोगों ने खाए हिचकोले

जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर वाली मेन रोड भी काफी समय से खराब हो रही थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जवाहर नगर में मेन रोड को सीसी बनाया जा रहा है। लेकिन उसका काम अधूरा होने से एक तरफ की ही सड़क बन सकी।

कोटा । बरसात में एक ओर जहां शहर की अधिकतर सड़कों की हालत बदतर हो रही है। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जवाहर नगर में मेन रोड को सीसी बनाया जा रहा है। लेकिन उसका काम अधूरा होने से एक तरफ की ही सड़क बन सकी। जबकि आधी सड़क के गड्ढ़ों पर पूरी बरसात वाहन चालकों को हिचकोले ही खाने पड़े। शहर में वैसे तो अधिकतर मेन रोड नगर विकास न्यास की है। बरसात में शहर की अधिकतर सड़के बदहाल हो चुकी हैं। जिन पर चलना ही मुश्किल हो गया है। वहीं जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर वाली मेन रोड भी काफी समय से खराब हो रही थी। हर साल बरसात में यहां पानी भरने व वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की समस्या बनी रहती थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जवाहर नगर मेन रोड को सीसी बनाने का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिया गया। विभाग ने सीसी बनाने का काम तो किया। लेकिन वह देरी से शुरू किया। जिससे बरसात से पहले दोनों तरफ का रोड नहीं बन सका। ऐसे में लोगों को उस सड़क के सीसी होने का लाभ बरसात में नहीं मिल सका। हालत यह है कि तलवंडी की तरफ से जवाहर नगर पेट्रोल पम्पके पास तक एक तरफ की सीसी रोड तो बनकर तैयार हो गई है। जिससे उस सड़क पर वाहन सरपट दौड़ने भी लगे हैं। लेकिन जवाहर नगर से तलवंडी की तरफ जाने वाली मेन रोड पर इतने बड़े-बड़े गड्ढ़े हो रहे हैं कि उन पर चलना ही मुश्किल हो रहा है। बरसात में उन गड्ढ़ों में पानी भरने से वे और अधिक बड़े हो गए हैं। साथ ही सीवरेज लाइन डालने के लिए उसके चैम्पर भी बनाए गए। वे भी सड़क से ऊपर निकले हुए हैं। जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। लोगों ने बताया कि जिस भी विभाग द्वारा सड़क बनाई जा रही है। उसे समय से काम शुरू करना चाहिए था। जिससे दोनों तरफ की सड़क बरसात से पहले बनकर तैयार होती तो लोगों को लाभ होता। पूरी बरसात तो लोग परेशान होते रहे। इधर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता का कहना हैै कि काम तो समय पर शुरू कर दिया था। लेकिन दूसरी तरफ सीवरेज का काम अधूरा होने से वहां सीसी नहीं की जा सकी। यदि सीवरेज का काम समय पर पूरा हो जाता तो दूसरी तरफ की सड़क भी बरसात से पहले पूरी कर दी जाती। सीसी में बरसात का कोई फर्क भी नहीं पड़ता है। लेकिन अब दूसरी तरफ की सड़क भी जल्दी ही पूरी कर दी जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें