बच्चों में गुरुजी का खौफ: थप्पड़ से एक का कान का पर्दा फटा तो दूसरे के दांत टूटे

माधुलाल डांगी ने वल्लभनगर थाने में रिपोर्ट दी कि राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में कक्षा 8वीं का छात्र उसका पुत्र ललित कुमार 17 अगस्त को विद्यालय गया।

बच्चों में गुरुजी का खौफ: थप्पड़ से एक का कान का पर्दा फटा तो दूसरे के दांत टूटे

 उदयपुर/वल्लभनगर। प्रदेश के जालौर में शिक्षक की पिटाई से मासूम छात्र की मौत को लेकर मामला अभी थमा भी नहीं कि उदयपुर जिले के वल्लभनगर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक के थप्पड़ मारने से 8वीं कक्षा के छात्र के कान का पर्दा फट जाने गया। गुरुवार को भी उदयपुर शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक ने छात्र का मुंह टेबल पर दे मारा जिससे उसके दो दांत टूट गए।  

 उदयपुर/वल्लभनगर। प्रदेश के जालौर में शिक्षक की पिटाई से मासूम छात्र की मौत को लेकर मामला अभी थमा भी नहीं कि उदयपुर जिले के वल्लभनगर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक के थप्पड़ मारने से 8वीं कक्षा के छात्र के कान का पर्दा फट जाने गया। गुरुवार को भी उदयपुर शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक ने छात्र का मुंह टेबल पर दे मारा जिससे उसके दो दांत टूट गए।  

माधुलाल डांगी ने वल्लभनगर थाने में रिपोर्ट दी कि राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में कक्षा 8वीं का छात्र उसका पुत्र ललित कुमार 17 अगस्त को विद्यालय गया। क्लास में अध्यापक नहीं होने पर वेफर्स खाने लगा। जिसकी दूसरे छात्र ने अध्यापक मुकेश शर्मा को शिकायत की। उसने ललित को आगे बुलाकर कान पर थप्पड़ मारा। कान में दर्द पर उसने ललित को राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय वल्लभनगर में दिखाया, जहां डॉक्टर ने प्रारम्भिक जांच करने के बाद ललित को उदयपुर महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रेफर किया। जांच से पता चला कि थप्पड़ मारने से बच्चे के कान के पर्दे में छेद हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इससे पहले शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में अध्यापक ने छात्र सम्यक का सिर टेबल पर पटक दिया, जिससे उसके दो दांत आधे टूट गए थे। 

घटना सत्य नहीं है। बालक चौथे से 8वें पीरियड तक विद्यालय में उपस्थित रहा एवं किसी भी प्रकार से किसी को अवगत नहीं करवाया गया। जानकारी पर शिक्षक से पूछा तो मारपीट की घटना से इनकार कर दिया। फिर भी यदि अभिभावक ऐसा कह रहे हैं तो मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -अशोक कुंवर राजपूत, प्रधानाचार्य वल्लभनगर जिला उदयपुर।

 

Read More आकरा वार होने से एक अप्रैल को मनेगा बास्योड़ा

Post Comment

Comment List

Latest News