पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित की पुष्पांजलि

राजीव गांधी नगर स्थित प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित की पुष्पांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कोटा । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राजीव गांधी नगर स्थित प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । उसके बाद उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ,समाज सेवी अमित धारीवाल,पीसीसी महापौर मंजू मेहरा,राजीव अग्रवाल, उपमहापौर पवन मीणा, एडवोकेट जगदीश ठाडा समेत जिला कॉग्रेस के पदाधिकारी, दोनों नगर निगम के पार्षद सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने राजीव गांधी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और कहा कि 21वीं सदी में तकनीकी क्रांति के जनक राजीव गांधी ही रहे हैं ।उन्होंने युवा पीढ़ी को राजीव गांधी के मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया । पंकज मेहता ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के विकास में जो योगदान दिया है वह अतुलनीय है । दोनों नगर निगमों के महापौर और अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए। गौरतलब है कि राजीव गांधी नगर में राजीव गांधी की विशाल प्रतिमा लगी हुई है , जो लैपटॉप लिए हुए हैं । हालांकि यह मूर्ति काफी ऊंचाई पर होने से वहां माल्यार्पण करना संभव नहीं है उनके चरणों में ही पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा शहर में कई अन्य जगहों पर भी विचार गोष्ठी समेत अन्य आयोजन किए गए।

Post Comment

Comment List

Latest News