अवैध कैसीनों का खुलासा, 84 आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई करते हुए एक फार्म हाउस में दबिश दी

अवैध कैसीनों का खुलासा, 84 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सायपुरा बाग में दी गयी दबिश में अवैध रूप से संचालित अन्तर्राज्जीय कैसीनों व डांस बार गिरोह का खुलासा किया है।

जयपुर। सीएसटी (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक फार्म हाउस में दबिश दी। सायपुरा बाग में दी गयी दबिश में अवैध रूप से संचालित अन्तर्राज्जीय कैसीनों व डांस बार गिरोह का खुलासा किया है। इस कैसीनों में बाहरी प्रदेशों के हाईप्रोफाइल लोगों को शामिल किया जाता है। पुलिस ने इंवेट संचालक सहित 71 आरोपियों और 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 9 हुक्का, 7 टेबल, 44 अंग्रेजी शराब व 66 बीयर की बोतल, 14 लग्जरी कार, 1 ट्रक और नकदी बरामद की गई है। 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध अजयपाल लाम्बा ने बताया कि जयपुर शहर में कसीनो, डांस बार एवं जुआ सट्टा संचालन करने वालों के खिलाफ टीम का गठन किया गया। इस टीम को सूचना मिली कि जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में अवैध रूप से कसीनो, डांस बार और जुआ सट्टा चलाया जा रहा है। इस सूचना पर टीम ने फार्म हाउस सायपुरा बाग में दबिश देकर अवैध रूप से कसीनो, डांस बार और सट्टा संचालन करते, ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर खाईवाली करते पाए जाने पर संचालक और महिलाओं सहित 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू और अपने बेटे मनवेश के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित करता है। साथ ही जयपुर शहर में मोत डूंगरी निवासी किशन जयपुर शहर में होटल, खाना-पान और इवेंट की सभी व्यवस्थाएं करवाता है। मोहित सोनी सायपुरा बाग रिसोर्ट का मैनेजर है। इसे भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपी मनीष शर्मा जो मेरठ का रहने वाला है, देश के अलग-अलग शहरों में इस तरह के इवंट करता रहता है। आरोपी मनीष शर्मा अलग-अलग शहरों के जुआरियों के सम्पर्क में रहता है और इसने पहले नेपाल में इवेंट आयोजित करवाया था। टीम ने जो लोग पकड़े हैं वे तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक कनार्टक पुलिस इंसपेक्टर अन्जया, एक तहसीलदार श्रीनाथ (बैंगलोर) और कॉलेज प्रोफेसर केएल रमेश को भी गिरफ्तार किया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News