कोटा दक्षिण वार्ड 2 की सड़कों में बने गड्ढे दे रहे दर्द, रोजाना होते हैं हादसे

वार्ड क्षेत्र में कुत्तों का आंतक

 कोटा दक्षिण वार्ड 2 की सड़कों में बने गड्ढे दे रहे दर्द, रोजाना होते हैं हादसे

वार्ड 02 क्षेत्र की कई गालियां, सड़के राहगीरों के चलने के लायक नहीं हैं। हर गली व सड़क पर नालियां और पुलिया टूटी हुई हैं।

कोटा। शहर के कोटा दक्षिण वार्ड 02 में टूटी सड़कें लागों को दर्द दे रही है। इसे प्रशासन की अनदेखी कहें या फिर वार्ड क्षेत्र के लोगों की उदासीनता। कारण जो भी हो इसका खामियाजा वार्ड 02 क्षेत्र के लोगों को दिन-प्रतिदिन भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं। वार्ड क्षेत्र में टूटी-फूटी गलियों और सड़कों की बदहाली के चलते लोग आंसू बहाने पर मजबूर है क्योंकि इस वार्ड क्षेत्र की कई गालियां, सड़के राहगीरों के चलने के लायक नहीं हैं। हर गली और सड़क पर नालियां-पुलिया टूटी हुई हैं और नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। इसके कारण आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वार्ड क्षेत्र की बदहाली को देखकर ऐसा लगता है कि इसका विकास केवल कागजों तक ही सीमित है।

शक्तिनगर सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि वहां सड़क के साथ-साथ लगती गंदे पानी की नालियां टूटी होने के कारण ओवरफ्लो होकर सारा गंदा पानी सड़क पर बने गड्ढों में आ जाता है। इसके कारण सड़क की हालत इतनी खराब हो जाती है कि लोग वहां से आना-जाना ही छोड़ देते हैं। क्षेत्र में टूटी नालियां और पुलिया किसी न किसी रूप में हादसों को निमंत्रण दे रही है। पानी की किल्लत वार्ड क्षेत्र में लंबे समय से पानी की भंयकर समस्या बनी हुई है। वार्ड के लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। पानी की पाइपलाइन पुरानी होने की वजह से पानी का प्रेशर भी बहुत कम है। बिना मोटर लगाए पानी नहीं आता। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि पानी सप्लाई की समस्या को लेकर कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया हैं। इसके बावजूद इसकी ओर आज तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। साजीदेहडा, बकरा मंडी, फंटा मंडी, आशापाला कॉलोनी, शक्तिनगर, गोविन्द धाम,किशोरपुरा आंशिक, कुत्ताखाना,दशहरा मैदान का क्षेत्र इस वार्ड क्षेत्र में आता है।

इस समस्या को लेकर कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों को भी अवगत करावाया गया है,लेकिन इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके साथ ही वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य कछुआ चाल से हो रहे है। सड़कों में जगह-जगह गहरे गड्ढें खोदकर छोडे गए है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। -धीरेन्द्र चौधरी, पार्षद

सम्पूर्ण वार्ड क्षेत्र में कुत्तों का आंतक है। यह आए दिन लोगों को काटते रहते है। कुत्तों को पकडवाने के लिए कई बार नगर निगम के अधिकारियों को कहा गया है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड के लोग इनसे परेशान है।- संतोष शर्मा,स्थानीय निवासी

शक्तिनगर रावतभाटा मैन रोड़ पर सिवरेज का पानी सड़क पर पसर रहा है। इस लाइन में पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं करवाया गया। सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है, जिससे लोगों का घर से निकल पाना मुश्किल हो गया है। पूरी कॉलोनी के लोग परेशान हैं। - रविन्द्र चोपड़ा, स्थानीय निवासी

बिजली कटौती से परेशानी वार्ड में रोजाना बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली कटौती से घरेलू काम भी प्रभावित होते है। बिजली जाने के बाद उमस से लोगों का बुरा हाल हो जाता है।- गजेन्द्र सिंह हाडा, स्थानीय निवासी

Tags: road pits

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें