पूर्व कप्तान भूटिया ने अध्यक्ष पद के लिए फिर से भरा नामांकन

चुनाव दो सितम्बर को, राजस्थान के मानवेन्द्र ने किया भूटिया के नाम का अनुमोदन

पूर्व कप्तान भूटिया ने अध्यक्ष पद के लिए फिर से भरा नामांकन

राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले नामांकन पत्र भरा था लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से उनका नामांकन रद्द हो गया था।

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को फिर से नामांकन भरा है। दो सितंबर को होने वाले चुनाव में भूटिया को भाजपा नेता और मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर कल्याणा चौबे से कड़ी चुनौती मिलेगी। भूटिया के नाम का प्रस्ताव आंध्र प्रदेश फुटबॉल संघ ने किया। वहीं राजस्थान फुटबॉल संघ ने उसका अनुमोदन किया। 45 साल के भूटिया पद्मश्री से सम्मानित हैं और मिशन ओलंपिक विभाग सहित कई समितियों के सदस्य हैं।

पूर्व में रद्द हो गया था मानवेन्द्र का नामांकन
राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले नामांकन पत्र भरा था लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से उनका नामांकन रद्द हो गया था। मानवेन्द्र सिंह ने अब अध्यक्ष पद के लिए भूटिया का समर्थन किया है और नामांकन में भी वे भूटिया के अनुमोदक हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News