सरकारी और निजी स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न

तालुका विधिक सेवा समिति महवा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के तत्वावधान में

सरकारी और निजी स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपर टप्पा के खेल मैदान, में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपर टप्पा के खेल मैदान पर तालूका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा द्वारा सरस्वती दीप प्रज्वलन कर विधिवत प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषण की गई।

महुवा। तालुका विधिक सेवा समिति महवा एवं व्लॉक शिक्षा अधिकारी महवा के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा के निर्देशन में ब्लॉक स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक महवा के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों / प्रतिभागियों (कक्षा 1 से 12वीं) का आयोजन किया गया। टेविल टेनिस व बेडमिंटन (एकल) प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महवा के खेल मैदान पर तथा दौड (100 मी. 200मी. 400 मी.), उंची कूद, लम्बी कूद व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपर टप्पा के खेल मैदान, में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपर टप्पा के खेल मैदान पर तालूका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा द्वारा सरस्वती दीप प्रज्वलन कर विधिवत प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषण की गई। इस अवसर पर शर्मा द्वारा खेल का जीवन में महत्व बताते हुए कुछ न कुछ समय खेलों को दिए जाने के पर जोर दिया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार, एसीजेएम महवा, शिवदयाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महवा तथा अन्य गणमान्य शिक्षक व शरिरिक शिक्षक मौजूद रह

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को स्वल्य आहार की भी व्यवस्था भी व्यवस्थापक विद्यालय द्वारा की गई। कबड्डी (छात्र) द बोहराज ग्लोबल सी. सै. स्कूल महवा, कव्बडी (छात्र छात्रा) रा.उ.मा. विद्यालय, रामगढ, टेबिल टेनिस में टीना जांगीड, रा.उ. मा. विद्यालय महवा, बैडमिंटन (छात्र) में आयुष बंसल, होली ऐन्जलिस स्कूल महवा, बेडमिंटन (छात्र) में सोनम मीणा,रा.उ. मा. विद्यालय, रायपुर, दौड (छात्र वग) 100 मीटर- नरेश जाटव, रा.उ. मा. विद्यालय, पावटा, 200 मीटर-वीरसिंह, रा.उ. मा. विद्यालय, सिन्दूकी, 400 मीटर सचिन सिंह रा.उ. मा. विद्यालय सालिमपुर, दौड (छात्रा वर्ग) 100 मीटर सानिया बानों, रा.उ. मा.विद्यालय सालिमपुर 200 मीटर-मानिका मीणा,रा.उ. मा. विद्यालय सिन्दूकी, 400 मीटर काजल मीना, ब्रह्म विद्या मन्दिर रसीदपुर व ऊंची कूद अजयसिंह, रा.उ. मा.विद्यालय खोहरा मुल्ला, लम्बी कूद में विवेक नट,रा.उ. मा. विद्यालय, कमालपुर के विद्यार्थी प्रथम रहे। विजेता रहे विद्यार्थियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
जनसभा को संबोधित करते हुए विजया रहाटकर ने कहा कि देश में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व...
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी
अनदेखी के चलते लगभग 3 करोड़ के राजस्व की हानि