अजय खुराना ने स्टाफ के सदस्यों को किया सम्मानित 

महिलाओं को ऋण के चेक वितरित किए गए

अजय खुराना ने स्टाफ के सदस्यों को किया सम्मानित 

खुराना ने जयपुर अंचल के सभी वरिष्ठ कार्यपालकों, क्षेत्रीय प्रमुखों व चयनित शाखा प्रमुखों के साथ बैठक की व उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन करने वाले स्टाफ के सदस्यों को सम्मानित किया।

जयपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक अजय के खुराना जयपुर के दौरे पर है। खुराना ने जयपुर अंचल के सभी वरिष्ठ कार्यपालकों, क्षेत्रीय प्रमुखों व चयनित शाखा प्रमुखों के साथ बैठक की व उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन करने वाले स्टाफ के सदस्यों को सम्मानित किया। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महिला समानता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अध्यक्षता की गई। पर्यटन विभाग मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, महिला अधिकारिता विभाग मंत्री ममता भूपेश, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा, यूएन वुमेन प्रतिनिधि सूसन फर्ग्यूसन और सीईओ टाटा ट्रस्ट श्रीनाथ नरसिंहम उपस्थित रहे। राजस्थान महिला निधि का लोकार्पण भी किया, 5 महिलाओं को ऋण के चेक वितरित किए गए। 

खुराना ने कहा कि राजीविका एवं बैंक ऑफ बड़ौदा की आईटी टीम ने विशेष सॉफ्टवेयर एवं प्रोग्राम तैयार किया है, जिससे स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियो को ऋण सीधे उनके खाते में त्वरित रूप से वितरित किया जा सकेगा व बैंक ऑफ बड़ौदा के भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन वसूली भी की जा सकेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल प्रमुख महाप्रबंधक केके चौधरी सहित बैंक के वरिष्ठ कार्यपालक उपस्थित रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News