चोरों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा : इमरान खान

कहा- मैंने कानून और संविधान की सीमाओं के भीतर रहते हुए 26 साल तक संघर्ष किया है

चोरों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा : इमरान खान

शरीफ और जरदारी परिवारों के बारे में जिक्र करते उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में इनके शासनकाल से पहले देश शीर्ष पर था। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ ने देश को लूटा और अब हमें बता रहे हैं कि क्या करना है।

झेलम। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि चाहे बारिश या गर्म मौसम हो देश के चोरों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। इमरान खान ने झेलम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में कानून के वर्चस्व के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कानून और संविधान की सीमाओं के भीतर रहते हुए 26 साल तक संघर्ष किया है।

शरीफ और जरदारी परिवारों के बारे में जिक्र करते उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में इनके शासनकाल से पहले देश शीर्ष पर था। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ ने देश को लूटा और अब हमें बता रहे हैं कि क्या करना है।

पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बातचीत करनी चाहिए। शाहबाज शरीफ और मिफ्ता इस्माइल कहते हैं कि हमारी वजह से आईएमएफ के कार्यक्रम में देरी होगी। पाकिस्तान में बाढ़ के विनाश पर पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकार से सवाल किया कि बाढ़ की चेतावनी बहुत पहले आ चुकी थी , लेकिन इसके बावजूद सरकार ने इससे निपटने की क्या तैयारी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बाढ़ से निपटने के लिए नीतियां बनाने के बजाय साजिश कर रही है और यह साजिश उनके खिलाफ नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए है। 

सहयोगी दलों पर  निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि सरकार कैसे चलाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार पीटीआई को घेर रही है और मुझे अपात्र बनाने की कोशिश कर रही है। सहयोगी दल चुनाव से डरे हुए हैं क्योंकि उनको लगता है कि पीटीआई उन्हें हरा देगी।

Read More मणिपुर में 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी, मतदाताओं को धमकाने, ईवीएम को नष्ट करने तथा गोलीबारी के बाद भड़की थी हिंसा

Post Comment

Comment List

Latest News

अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
बॉलीवुड के महनायक अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ऑफिस में घुस महिला कर्मचारी से लूट ले गए 15 लाख रुपए 
आज का 'राशिफल'
देश में चुनावी नवाचार एवं मतदान प्रतिशत
हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के पास 221 करोड़ रुपए की संपत्ति, ओवैसी से हैं मुकाबला
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 14 वें ज्ञान दीक्षा महोत्सव में किरण बेदी ने छात्राओं को दी उपाधि
बढ़ते तापमान के साथ मच्छर सक्रिय, मलेरिया का खतरा बढ़ा, जनवरी से अब तक 116 मरीज मिले