नशा: उदयपुर में सप्लाई के लिए आई डेढ़ करोड़ की एमडीएम सहित सप्लायर को दबोचा

4 पिस्टल, 70 कारतूस और 20 हजार के नकली नोट भी मिले

नशा: उदयपुर में सप्लाई के लिए आई डेढ़ करोड़ की एमडीएम सहित सप्लायर को दबोचा

आरोपी से 2 पिस्टल, 2 रिवॉल्वर, 70 कारतूस और 330 ग्राम ड्रग्स भी बरामद की गई। आरोपी के पास 20 हजार के नकली नोट भी मिले। ये सभी नोट 200-200 के थे।

उदयपुर। लेकसिटी के युवाओं की नसों में नशे का जहर पहुंचाने के उद्देश्य से लाई गई करीब डेढ़ करोड़ कीमत की एमडीएम को जब्त कर पुलिस ने सप्लायर को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी से 330 ग्राम ड्रग्स, दो रिवॉल्वर, दो पिस्टल, 70 कारतूस और 20 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। आरोपी लंबे समय से इस कारोबार में लिप्त बताया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने दोपहर 12.30 बजे ठोकर चौराहे पर दीपक पुत्र नाथूलाल पाटीदार निवासी कुल्मीपुरा, धमोत्तर प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी से 2 पिस्टल, 2 रिवॉल्वर, 70 कारतूस और 330 ग्राम ड्रग्स भी बरामद की गई। आरोपी के पास 20 हजार के नकली नोट भी मिले। ये सभी नोट 200-200 के थे। ड्रग्स की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए हैं। दीपक उदयपुर में हथियार और एमडी नशा सप्लाई करने काम लंबे समय से कर रहा था। 50 छोटे सप्लायर पुलिस के रडार पर: पुलिस ने बताया कि 50 से ज्यादा संदिग्ध पहले से चिह्नित हैं, जो उदयपुर में छोटे लेवल पर गली-नुक्कड़ पर ड्रग सप्लाई करते हैं। गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ में भी उनके नाम सामने आए हैं।

Tags: drugs

Post Comment

Comment List

Latest News