पावर लिफ्टिंग में अपना दम दिखा रहे कोटा के खिलाड़ी

पिछले कुछ सालों से युवाओं का बढ़ा रूझान

पावर लिफ्टिंग में अपना दम दिखा रहे कोटा के खिलाड़ी

कोटा के खिलाड़ी देश और प्रदेश में अपने टेलेंट के दम पर नाम चमकाने का काम कर रहे है। यही कारण है कि इन खिलाड़ियों का दबदबा पावर लिफ्टिंग खेल में भी कायम है।

कोटा। कोटा के खिलाड़ी देश और प्रदेश में अपने टेलेंट के दम पर नाम चमकाने का काम कर रहे है। यही कारण है कि इन खिलाड़ियों का दबदबा पावर लिफ्टिंग खेल में भी कायम है। दुनिया के सबसे ज्यादा दमखम वाले खेल को लेकर कोटा के खिलाड़ियों में भी इसकी उत्सुकता देखा जा सकती है। पावर लिफ्टिंग के माध्यम से दम दिखाने के लिए खिलाड़ी लगातार स्टेज पर उतर रहे है। कोटा ने देश को पावर लिफ्टिंग में अनेक खिलाड़ी दिए है। पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों का कारवां कोटा में लगातार बढ़ता जा रहा है।

कोटा में पावर लिफ्टिंग के 100 से अधिक खिलाड़ी है, जो प्रतिदिन इसका अभ्यास कर रहे है। पावर लिफ्टिंग करवाने वाले ट्रेनर की माने तो पिछले कुछ सालों में युवाओं का इसके प्रति रुझान बढ़ा है और युवा इसमें काफी रुचि ले रहे है। पावर लिफ्टिंग करने वाले युवाओं का कहना है कि यह खेल व्यक्ति को शारीरिक रुप के साथ-साथ मानसिक रुप से मजबूत बनाता है।

कोटा के ललीत गोटानिया ने स्टेट पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैम्पियनशिप 2011 उदयपुर में गोल्ड मेडल हासिल किया है। दूसरी नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2011 जम्मू कश्मीर में गोल्ड मेडल विजेता। स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2013 उदयपुर में सिल्वर मेडल विजेता। स्टेट पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैम्पियनशिप 2019 अजमेर में गोल्ड मेडल विजेता। नेशनल पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैम्पियनशिप दिल्ली में विजेता। स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2022 भीलवाड़ा में गोल्ड मेडल विजेता। कोटा के अजय धमीजा राष्ट्रीय लेवल के सबसे मजबूत खिलाड़ी माने जाते है। इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। 2 बार नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल जीत चुके है और पावर लिफ्टिंग में 420 किग्रा बेंच प्रेस और 300 क्रिगा बेंच प्रेस में विजेता रह चुके है। इसके साथ ही अरविंद शुक्ला, अविलाश शर्मा, सुधीर चौहान, अंसार अहमद, प्रेमपाल सहित कई खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया है। पिछले 5 सालों से खिलाड़ियों का रुझान पावर लिफ्टिंग की ओर बढ़ा है। पावर लिफ्टिंग खेल के माध्यम से अनेक युवाओं को सरकारी नौकरियां भी मिल रही है।

अगर राज्य सरकार इसकी ओर ध्यान दे तो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा का नाम रोशन कर सकते है। सरकार को पावर लिफ्टिंग गेम का अभ्यास करवाने के लिए सरकारी पावर लिफ्टिंग ट्रेनिंग सेंटर खुलवाने चाहिए।- अशोक औदीच्य, ट्रेनर

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें