अमेरिका में बच्चों के लिए फाइजर की सिफारिश के लिए मतदान
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) एडवाइजरी कमेटी ऑन इम्युनाइजेशन प्रैक्टिसेज (एसीआईपी) ने बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन फाइजर की सिफारिश करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है।
वॉशिंगटन। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) एडवाइजरी कमेटी ऑन इम्युनाइजेशन प्रैक्टिसेज (एसीआईपी) ने बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन फाइजर की सिफारिश करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है। एसीआईपी ने कहा कि फाइजर-बॉयोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन की सिफारिश एफडीए के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के तहत अमेरिका में बच्चों के लिए की जा रही है। इस सिफारिश को 14 मतों के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया।
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्रदान किए जाने के बाद बच्चों के लिए तैयार की गई फाइजर की 15 मिलियन डोज में से सात मिलियन डोज की पहली खेप भेजी जा रही है।
Comment List