यूएस ओपन: सेरेना विलियम्स ने डान्का कोविनिक को मात दी

यूएस ओपन के दूसरे दौर में विलियम्स

यूएस ओपन: सेरेना विलियम्स ने डान्का कोविनिक को मात दी

इस जीत के साथ विलियम्स ओपन एरा में 20, 30 और 40 की उम्र में मुकाबले जीतने वाली सिर्फ चौथी महिला खिलाड़ी भी बन गयीं। 40 वर्षीय विलियम्स ने यूएस ओपन में 107 मुकाबले जीते हैं, जिनमें से 102 जीत आर्थर एश स्टेडियम में हासिल हुई हैं। 

न्यूयॉर्क। यूएस ओपन की छह बार की विजेता सेरेना विलियम्स ने अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में मॉन्टेनेग्रो की डान्का कोविनिक को मात दी। विलियम्स ने सोमवार को आर्थर एश स्टेडियम में डान्का को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा।

इस जीत के साथ यूएस ओपन के पहले दौर में सेरेना का रिकॉर्ड 21-0 का हो गया और वह अपनी बहन वीनस विलियम्स, मार्टिना नवरातिलोवा और जापान की किमिको डेट की सूची में शामिल हो गयीं।

इस जीत के साथ विलियम्स ओपन एरा में 20, 30 और 40 की उम्र में मुकाबले जीतने वाली सिर्फ चौथी महिला खिलाड़ी भी बन गयीं। 40 वर्षीय विलियम्स ने यूएस ओपन में 107 मुकाबले जीते हैं, जिनमें से 102 जीत आर्थर एश स्टेडियम में हासिल हुई हैं। 

विलियम्स ने जीत के बाद कहा कि जब मैं कोर्ट में आयी तो स्वागत वास्तव में जबरदस्त था। यह इतना जोरदार था कि मैं इसे अपने सीने में महसूस कर सकती थी। यह वास्तव में एक अच्छा एहसास था। यह एक ऐसा एहसास है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता था।

Read More IPL 2024 में छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक क्लासेन और चौकों में विराट कोहली हैं अव्वल

बता दें कि दूसरे दौर में विलियम्स का सामना बुधवार को दूसरी सीड एनेट कोन्टावीट से होगा।

Read More ICC T20 World Cup के आधिकारिक गान के लिए तैयार पॉल और केस

Post Comment

Comment List

Latest News