आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी

2174 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित

आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी

हाईकोर्ट में लम्बितआरपीएससी सचिव एच.एल. अटल ने बताया कि मुख्य परीक्षा 2021 के परिणाम में 2174 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पूर्णत: अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए हैं।

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार रात राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया। परिणाम में 2174 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है। यह परीक्षा राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम हाईकोर्ट डीबी में लम्बित परिणामों के अधीन है।
 
आरपीएससी सचिव एच.एल. अटल ने बताया कि मुख्य परीक्षा 2021 के परिणाम में 2174 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पूर्णत: अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा का परिणाम राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन स्पेशल अपील रिट संख्या 429/2022 एवं अन्य संबद्ध याचिकाओं के निर्णय के अधीन रहेगा। उच्च न्यायालय में याचिकाएं विचाराधीन होने के कारण 259 अभ्यर्थियों का परिणाम सीलबंद लिफाफों में रखा गया है। प्रशासनिक कारणों से 2 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। जबकि 32 अभ्यर्थियों को इसलिए मुख्य परीक्षा के योग्य नहीं माना गया है, क्योंकि उन्हें श्रेणी परिवर्तन के कारण सम्बन्धित श्रेणी में पात्र नहीं पाया गया था। आयोग द्वारा श्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स भी परिणाम के साथ ही जारी किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है।

फैक्ट फाइल
अटल ने बताया कि मुख्य परीक्षा का आयोजन समस्त संभागीय मुख्यालयों के 113 केन्द्रों पर 20 व 21 मार्च को किया गया था। कुल 800 अंकों की परीक्षा में प्रथम दिवस सामान्य अध्ययन प्रथम व द्वितीय की परीक्षा तथा द्वितीय दिवस सामान्य अध्ययन तृतीय व चतुर्थ प्रश्नपत्र में सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई थी।

मुख्य परीक्षा के लिए पात्र 20 हजार 373 अभ्यर्थियों में से 20 मार्च को पहली पारी में 18134 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि दूसरी पारी में 17984 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसी तरह 21 मार्च को पहली पारी में 17890 अभ्यर्थियोें ने परीक्षा दी और दूसरी पारी में 17837 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दो दिनोें में हुए चार प्रश्नपत्रों मेें कुल 88 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे।  

सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी की कट ऑफ 314 
आरपीएससी ने आरएएस मुख्य परीक्षा के परिणाम के साथ ही कट ऑफ भी जारी की है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी की कट ऑफ 314 रही। उक्त तीनों वर्ग में विडो कैटैगरी की कट ऑफ 218.50 रही।

एक पद के लिए दो से अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित
आरएएस 2021 के 988 पदों के लिए 2174 अभ्यर्थी साक्षात्कार देंगे। मतलब एक पद के लिए आयोग ने दो से अधिक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है।

27 अक्टूबर को हुई थी प्री परीक्षा
राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए आयोग ने विज्ञापन जारी कर 28 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड स्तर पर 27 अक्टूबर 2021 को कराया गया था। प्रारम्भिक परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे।

विज्ञापन से लेकर मेंस रिजल्ट तक चार अध्यक्ष
परीक्षा का विज्ञापन जारी होने और प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी होने के दौरान आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेन्द्र यादव थे। उनके बाद डॉ. शिव सिंह राठौड़ और जसवंत सिंह राठी कार्यवाहक अध्यक्ष रहे। जब 20 व 21 मार्च को मुख्य परीक्षा हुई, तब आयोग में स्थाई अध्यक्ष के रूप में संजय श्रोत्रिय की नियुक्ति हो चुकी थी। 

इनका कहना है
आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम में 2174 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पूर्णत: अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा का परिणाम राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन स्पेशल अपील रिट संख्या 429/2022 एवं अन्य संबद्ध याचिकाओं के निर्णय के अध्यधीन रहेगा। साक्षात्कार की तिथि से यथासमय अवगत करा दिया जाएगा।
-हरजीलाल अटल, सचिव, आरपीएससी

Tags: ras 2021

Post Comment

Comment List

Latest News

इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे  इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
सूत्रों ने कहा कि इराकी न्याय मंत्रालय की एक टीम ने इराकी राष्ट्रपति के अनुसमर्थन सहित सभी कानूनी प्रक्रियाओं को...
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान
तेलंगाना में बस से टकराई अनियंत्रित बाइक, 10 लोगों की मौत
प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त
अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
ऑफिस में घुस महिला कर्मचारी से लूट ले गए 15 लाख रुपए