7 फीट टूटी पुलिया से स्कूल जाने को मजबूर है बच्चे

जिम्मेदार कर रहे लापरवाही:नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान

7 फीट टूटी पुलिया से स्कूल जाने को मजबूर है बच्चे

क्षेत्र के जेताखेड़ी गांव के मुख्य मार्ग पर बनी नाले की पुलिया बारिश के पानी में बह गई है, जो स्कूली बच्चों व महिलाओं सहित ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।

पिड़ावा। क्षेत्र के जेताखेड़ी गांव के मुख्य मार्ग पर बनी नाले की पुलिया बारिश के पानी में बह गई है, जो स्कूली बच्चों व महिलाओं सहित ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। बच्चे 7 फीट टूटी पुलिस से स्कूल जाने को मजबूर है। यहीं नहीं महिलाएं भी यहीं से पानी लेकर  जाने को मजबूर है। छात्र हरिओम,दिलखुश,विनीत व ग्रामीण शिवानी,कमली बाई,राजेश, पंकज, रामप्रसाद, मनोहरलाल, जितेंद्र, राजकुमार, रामगोपाल आदि ने बताया है कि उनके गांव व स्कूल के बीच नाले पर एक पुलिया बनी हुई है, जो एक सप्ताह पहले हुई भारी बारिश के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया के बीच में करीब 20 फीट चौड़ी व एक करीब 7-8 फीट चौड़ी खाई बन गई है। स्कूली बच्चों को उसी क्षतिग्रस्त पुलिया से होकर स्कूल जाना पड़ता है। जिस पर कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। पुलिया टूट जाने के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। पुलिया टूट जाने के कारण स्कूली बच्चे पुलिया से गुजरते समय काफी दहशत में भी रहते हैं। जिससे स्कूली बच्चे समय पर स्कूल भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। वही गांव के बाहर पेयजल की टंकी बनी हुई है, जिससे गांव की महिलाएं पानी लेकर आती है। महिलाओं को भी उसी टूटी हुई पुलिया को पार कर कर पानी लाने पर मजबूर होना पड़ता है। गांव के अंदर व बाहर जाने का यही एकमात्र रास्ता है। जिस पर बनी पुलिया टूट गई है। जिस कारण गांव से कोई भी वाहन अंदर या बाहर नहीं जा सकता। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस बात को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिया की मरम्मत नहीं करवाई है। जिस कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 अभी ग्रेवल डलवाकर रास्ता और पुलिया ठीक करवा दिया जाएगा। बाद में पुलिया की मरम्मत करवा दी जाएगी। 
- विजय कुमार, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी

Post Comment

Comment List

Latest News