पश्चिमी देशों में भारतीयों पर नस्ली हिंसा में इजाफा

पोलैंड में भारतीय पर हमला, नस्लवादी टिप्पणी और मारपीट

पश्चिमी देशों में भारतीयों पर नस्ली हिंसा में इजाफा

भारतीय के खिलाफ मारपीट भी की गई।  पिछले एक सप्ताह में भारतीयों के खिलाफ पश्चिमी देशों में होने वाली नस्लीय हिंसा की ये तीसरी घटना है। इससे पूर्व 21 अगस्त को कैलिफॉर्निया के फेरमॉन्ट शहर के टाको बेल रेस्टोरेंट में एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक ने दूसरे भारतीय को डर्टी हिंदू और डिस्गस्टिंग डॉग कह दिया।

वारसा। पश्चिमी देशों में भारतीयों के खिलाफ  नस्लीय हिंसा बढ़ रही है। ताजा मामला यूरोपीय देश पोलैंड का है। यहां रहने वाले एक अमेरिकी नागरिक ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर नस्लवादी टिप्पणी कर दी। भारतीय के खिलाफ मारपीट भी की गई।  पिछले एक सप्ताह में भारतीयों के खिलाफ पश्चिमी देशों में होने वाली नस्लीय हिंसा की ये तीसरी घटना है। इससे पूर्व 21 अगस्त को कैलिफॉर्निया के फेरमॉन्ट शहर के टाको बेल रेस्टोरेंट में एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक ने दूसरे भारतीय को डर्टी हिंदू और डिस्गस्टिंग डॉग कह दिया। वह आठ मिनट तक गालियां देता रहा। इसके बाद पुलिस ने हेटक्राइम सिविल राइट्स के उल्लंघन असॉल्ट के आरोप में केस दर्ज किया। इन घटनाओं का जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें अमेरिकी व्यक्ति भारतीय को पैरासाइट और जेनोसाइडर यानी कातिल कह रहा है। भारतीय ने नस्लीय टिप्पणियों को नजरअंदाज करने की कोशिश की और एक बार भी पलटकर जवाब नहीं दिया। दो मिनट और 20 सेकंड के वीडियो में अमेरिकी व्यक्ति ने भारतीय को नस्लीय गालियां भी दीं। वीडियो में अमेरिकी नागरिक भारतीय व्यक्ति से कह रहा है, तुम पोलैंड में क्यों रह रहे हो। तुम्हें क्या लगता है कि तुम पोलैंड या किसी भी देश में घुस सकते हो। यूरोपियन्स जानना चाहते हैं कि तुम यहां क्यों आए हो। अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए वहां काम क्यों नहीं करते हो। यहां आराम की जिंदगी जी रहे हो। हमारी कौम का कत्ल करना चाहते हो। हमें खत्म करना चाहते हो। तुम पैरासाइट हो। इनवेडर हो। हम नहीं चाहते की भारतीय यूरोप में रहें। तुम पोलिश नहीं हो। पोलैंड में सिर्फ पोलिश लोग ही रहेंगे। तुम भारत वापस जाओ। इतना ही नहीं भारतीय व्यक्ति के मना करने के बावजूद वो उसका वीडियो बनाता रहा। भारतीय ने पूछा, तुम मेरा वीडियो क्यों बना रहे हो। बंद करो इसे। इसके जवाब में अमेरिकी व्यक्ति ने कहा, ये मेरा देश है। मैं यहां कुछ भी कर सकता हूं। मेरे पास वीडियो बनाने का अधिकार है। अमेरिका में भी बहुत भारतीय हैं। सब जगह भारतीय हैं। तुम लोगों का खुद का देश है, वहां वापस जाओ।

Tags: violence

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें